Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Rajya Sabha Election : हरियाणा के कांग्रेस विधायकों ने रायपुर में की वोटिंग रिहर्सल, दो वोट रहे कम

नेता विपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी अपने विधायकों के साथ रायपुर में दोपहर का भोजन किया और मतदान भी किया।

Rajya Sabha Election : हरियाणा के कांग्रेस विधायकों ने रायपुर में की वोटिंग रिहर्सल, दो वोट रहे कम
X

Rajya Sabha Election 2022

चंडीगढ़। हरियाणा में राज्यसभा की 2 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में एक दिन शेष रह गया है। एक तरफ जहां कांग्रेस के सभी विधायक छत्तीसगढ़ के रायपुर में पिछले कई दिनों से विशेष शिविर में हिस्सा ले रहे हैं। वहीं उनकी वापसी से पहले मेफेयर लेक रिजॉर्ट के अंदर राज्यसभा चुनाव मतदान को लेकर रिहर्सल की गई है। खास बात यह है कि राज्यसभा चुनाव के दौरान मतदान और पेन के इस्तेमाल को लेकर एहतियात बरतने के साथ-साथ कोई चूक नहीं हो इस बात का खास ध्यान रखना के निर्देश दिए हैं। बताया गया है कि रिहर्सल के दौरान 29 विधायकों ने हिस्सा लिया और इस प्री एग्जाम में पास हो गए।

जहां तक 2 अनुपस्थित वोटो की बात है, उसमें कांग्रेस से नाराज चल रहे विधायक कुलदीप बिश्नोई के साथ कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री किरण चौधरी का नाम शामिल है। नेता विपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी अपने विधायकों के साथ रायपुर में दोपहर का भोजन किया और मतदान भी किया। कांग्रेस दिल्ली हाईकमान की ओर से हरियाणा के मैदान में उतारे गए प्रत्याशी अजय माकन पल-पल की हलचल पर नजर रखे हुए हैं। छत्तीसगढ़ रायपुर में हुए होमवर्क और रिहर्सल के दौरान नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे सांसद दीपेंद्र हुड्डा और खुद अजय माकन इस दौरान चुनाव प्रभारी की भूमिका में रहे। नेता विपक्ष और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ-साथ रायपुर के चिंतन शिविर में प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष चौधरी उदयभान सिंह और कांग्रेस हरियाणा मामलों के प्रभारी विवेक बंसल भी वहां पहुंचे हुए थे।

बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम स्वर्गीय भजनलाल के बेट विधायक कुलदीप बिश्नोई नाराजगी के कारण रायपुर नहीं पहुंचे जबकि किरण चौधरी अपने निजी कारणों, स्वास्थ्य को लेकर पहले ही दिन से इस चिंतन शिविर में नहीं थी। फिलहाल राज्यसभा में होने वाले मतदान को लेकर दो दिन बचे हैं और अब कांग्रेस विधायकों को वापसी लाने की तैयारी शुरू हो गई है। विधायकों के ठहरने वाले स्थान के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा का पहरा लगाया हुआ है, जहां पर परिंदा भी पर नहीं मार सकता। कुल मिलाकर कांग्रेस के चिंतन शिविर में 29 एमएलए पहुंचे हुए थे और कांग्रेस को अजय माकन की जीत सुनिश्चित करने के लिए 31 वोटों की जरूरत है। प्रत्याशी अजय माकन और नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा सभी को विश्वास है कि उन्हें 31 वोट मिलेंगे। लेकिन उनके पास फिलहाल 26 तक का आंकड़ा है।

इनेलो विधायक चौटाला खोलेंगे वीरवार को पत्ते

इंडियन नेशनल लोकदल के एकमात्र विधायक अभय चौटाला वीरवार को अपने पत्ते खोलेंगे इसी प्रकार से एक निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू की अभी तक अपने वोट को लेकर किसी प्रकार का खुलासा नहीं कर रहे हैं।

रावत और बलराज कुंडू में छिड़ी जुबानी जंग

निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू जहां अभी तक राज्यसभा सीट को लेकर अपने पत्ते नहीं खोल रहे हैं। कुंडू के वोट को लेकर नयनपाल रावत द्वारा बयान बाजी कर दिए जाने के बाद बलराज कुंडू ने नयनपाल रावत को तंज कसते हुए नसीहत दे डाली। बाद में निर्दलीय विधायक नयनपाल रावत ने भी बलराज कुंडू पर हमला बोला और कहा कि उन्हें शब्दों की मर्यादा में रहना चाहिए ।

और पढ़ें
Next Story