रेप के आरोपी IAS जनक पाठक के कई ठिकानों पर पुलिस की दबिश
रेप के आरोपी IAS जनक पाठक के रायपुरा इंद्रप्रस्थ स्थित निवास पर जांजगीर पुलिस ने दबिश दी. IAS जनक पाठकघर पर नहीं मिले. जांजगीर पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में घर पर नोटिस चस्पा किया है. जांजगीर पुलिस ने कोंडागांव, बस्तर समेत कई ठिकानों पर भी दबिश दी है. आईएएस जनक पाठकरेप केेस दर्ज और निलंबित होने के बाद से फरार है.

X
रायपुर. रेप के आरोपी IAS जनक पाठक के रायपुरा इंद्रप्रस्थ स्थित निवास पर जांजगीर पुलिस ने दबिश दी. IAS जनक पाठकघर पर नहीं मिले. जांजगीर पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में घर पर नोटिस चस्पा किया है. जांजगीर पुलिस ने कोंडागांव, बस्तर समेत कई ठिकानों पर भी दबिश दी है. आईएएस जनक पाठकरेप केेस दर्ज और निलंबित होने के बाद से फरार है.
Next Story