Phd Admisson : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में पीएचडी में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
25 विभागों में उपलब्ध 166 सीटों के लिए आयोजित यह आवेदन प्रक्रिया 29 नवंबर तक चलेगी, जिसके आधार पर 19 दिसंबर को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

Haryana Central University
हरिभूमि न्यूज : महेंद्रगढ़
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय ( haryana central university ) में उपलब्ध स्नातक, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के बाद अब पीएचडी ( Phd ) पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने बुधवार को पीएचडी पाठ्यक्रमों में दाखिले हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का शुभारम्भ किया। 25 विभागों में उपलब्ध 166 सीटों के लिए आयोजित यह आवेदन प्रक्रिया आगामी 29 नवंबर तक चलेगी, जिसके आधार पर 19 दिसंबर 2021 को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय में उपलब्ध 8 पीठों के 25 विभागों में 166 सीटों के लिए शुरू इस आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदक दाखिला हेतु आवेदन कर सकते हैं। यह ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 29 नवंबर तक जारी रहेगी। आवेदक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। दाखिला प्रक्रिया व विभिन्न विभागों में उपलब्ध सीटों व योग्यता से संबंधित जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।