Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

पानीपत मर्डर केस : भंडारे से अपहरण कर ऐसे की गई थी बच्ची की हत्या, पजामे पर मिला वीर्य जैसा निशान, 7 लोग हिरासत में

पुलिस ने बुधवार को पानीपत के सिविल अस्पताल में बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करवाया और पुलिस की मौजूदगी में ही बच्ची का अंतिम संस्कार किया गया।

Minor girl murdered after rape in BettiahBihar Crime News
X

प्रतीकात्मक तस्वीर

पानीपत। समालखा हलके के गांव मनाना निवासी सात वर्षीय बच्ची की सिर में ईंट से प्रहार कर हत्या की गई थी। वहीं बच्ची के साथ दुष्कर्म की पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने पुष्टी नहीं की, जबकि बच्ची के साथ दुष्मर्क किए जाने की आशंका है और उसका पजामे पर पुलिस को वीर्य जैसा निशान मिला है, इसके चलते डॉक्टरों ने बच्ची का पजामा जांच के लिए लैब में भेजा है, पुलिस लैब की रिपोर्ट पर आगे की कार्यवाही करेगी।

इधर, थाना समालखा पुलिस ने जहां बच्ची की हत्या के आरोप में अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर जांच शुरू की, वहीं मंगलवार की शाम को दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, बुधवार को फिर पांच लोगों को पुलिस ने इस हत्याकांड की जांच के लिए हिरासत में लिया। जबकि पुलिस ने बुधवार को पानीपत के सिविल अस्पताल में बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करवाया और पुलिस की मौजूदगी में बच्ची का अंतिम संस्कार किया गया।

यह था मामला

पुलिस को दी शिकायत बच्ची के पिता ने बताया कि गांव के कंडी माता मंदिर में रविवार को मूर्ति स्थापना कार्यक्रम था। जिसमें वह अपने परिवार के साथ गया था और सात वर्षीय भी साथ थी। कुछ देर बाद वो वापिस आ गए। लेकिन उसकी बच्ची वापिस नहीं आई। उन्होंने सोचा कि वह अन्य बच्चों के साथ होगी। लेकिन चार बजे शाम तक वापिस नहीं आई तो उसकी तलाश शुरू की। लेकिन उसका पता नहीं चला। इसके बाद रातभर वह अपने परिवार व ग्रामीणों के साथ गांव, नाले, खेत, रेलवे लाईन आदि में तलाश करते रहे और रिश्तेदारी में भी पता करवाया।

लेकिन उसकी जानकारी नहीं मिली थी। मंगलवार देर शाम को झाडिय़ों में मिला शव परिजनों द्वारा उसकी लगातार तलाश की जा रही थी। इस दौरान मंगलवार देर शाम को उसका क्षत विक्षपत शव मनाना पावर हाउस के सामने झाड़ियों में मिला। पानीपत पुलिस के प्रवक्ता अनिल ने बताया कि इस हत्याकांड की जानकारी देने वाले को पानीपत पुलिस 50 हजार का इनाम देगी, वहीं पुलिस बच्ची की हत्या के केस की गहन जांच कर रही है, जल्द ही हत्यारोपी की शिनाख्त कर उसे गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।

और पढ़ें
Next Story