Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Panchayat Election : चुनाव लड़ने वाले 2491 उम्मीदवार निकले बिजली निगम के डिफाल्टर, करोड़ों रुपये बकाया

इन पर करोड़ों रुपये की बिजली बिल की राशि वर्षों से बकाया थी। चुनाव के लिए इन्हें नो ड्यूज सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ी तो इन्होंने निगम को करीब 1 करोड़ 27 लाख 22 हजार रुपये की राशि अदा की।

Panchayat Election : चुनाव लड़ने वाले 2491 उम्मीदवार निकले बिजली निगम के डिफाल्टर, करोड़ों रुपये बकाया
X

सुरेन्द्र असीजा : फतेहाबाद

फतेहाबाद में पंचायती राज चुनावों में जिला परिषद, पंचायत समिति, सरपंच व पंच पद के चुनाव लड़ने के इच्छुक कुल 6687 प्रत्याशियाें में से 2491 प्रत्याशी बिजली निगम के डिफाल्टर निकले। इन पर करोड़ों रुपये की बिजली बिल की राशि वर्षों से बकाया थी। चुनाव के लिए इन्हें नो ड्यूज सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ी तो इन्होंने निगम को करीब 1 करोड़ 27 लाख 22 हजार रुपये की राशि अदा की, तब जाकर निगम ने इन्हें एनडीसी जारी की।

फतेहाबाद में पंचायती चुनाव की घोषणा हुई तो इसके लिए चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार सरकारी विभागांे से नो ड्यूज सर्टिफिकेट लेना आवश्यक था। फतेहाबाद डिवीजन में निगम के पास 3588 व टोहाना डिवीजन में 3040 प्रत्याशियों ने नो ड्यूज सर्टिफिकेट के लिए आवेदन किया था। निगम ने जांच में पाया कि एनडीसी के लिए आवेदन करने वाले 6628 प्रत्याशियों में से 2491 के पास बिजली निगम के लंबे समय से बिल बकाया पड़े हैं। इस पर निगम ने एनडीसी जारी करने से पूर्व इन प्रत्याशियांे को अपने बकाया बिलों का भुगतान करने को कहा। चुनाव लड़ने की लालसा ऐसी थी कि इन प्रत्याशियों ने तुरंत अपने बकाया बिल निगम को अदा कर दिए।

फतेहाबाद डिवीजन के अंतर्गत फतेहाबाद शहर में 168 लोगों ने एनडीसी के लिए आवेदन किया जिनमें से 92 प्रत्याशी डिफाल्टर निकले। इनकी तरफ निगम का 5 लाख 15 हजार बकाया था। सब अर्बन फतेहाबाद में 1236 लोगों ने एनडीसी के लिए आवेदन किया जिनमें से 780 प्रत्याशी डिफाल्टर निकले। इनकी तरफ निगम का 15 लाख 2 हजार बकाया था। सिटी रतिया में 538 लोगों ने एनडीसी के लिए आवेदन किया जिनमें से 212 प्रत्याशी डिफाल्टर निकले। इनकी तरफ निगम का 15 लाख 1 हजार बकाया था। सब अर्बन रतिया में 582 लोगों ने एनडीसी के लिए आवेदन किया जिनमें से 242 प्रत्याशी डिफाल्टर निकले। इनकी तरफ निगम का 18 लाख 12 हजार बकाया था। भट्टू में 760 लोगों ने एनडीसी के लिए आवेदन किया जिनमें से 123 प्रत्याशी डिफाल्टर निकले। इनकी तरफ निगम का 5 लाख 43 हजार बकाया था। बड़ोपल में 304 लोगों ने एनडीसी के लिए आवेदन किया जिनमें से 96 प्रत्याशी डिफाल्टर निकले। इनकी तरफ निगम का 4 लाख 9 हजार बकाया था।

इसी टोहाना सबडिवीजन के अंतर्गत आने वाले शहर टोहाना में 105 लोगों ने एनडीसी के लिए आवेदन किया जिनमें से 13 प्रत्याशी डिफाल्टर निकले। इनकी तरफ निगम का 85 हजार बकाया था। सब अर्बन टोहाना में 1029 लोगों ने एनडीसी के लिए आवेदन किया जिनमें से 115 प्रत्याशी डिफाल्टर निकले। इनकी तरफ निगम का 6 लाख 70 हजार बकाया था। जाखल में 373 लोगों ने एनडीसी के लिए आवेदन किया जिनमें से 270 प्रत्याशी डिफाल्टर निकले। इनकी तरफ निगम का 8 लाख 64 हजार बकाया था। उकलाना में 395 लोगों ने एनडीसी के लिए आवेदन किया जिनमें से 113 प्रत्याशी डिफाल्टर निकले। इनकी तरफ निगम का 19 लाख 86 हजार बकाया था। भूना में 1138 लोगों ने एनडीसी के लिए आवेदन किया जिनमें से 435 प्रत्याशी डिफाल्टर निकले। इनकी तरफ निगम का 28 लाख 8 हजार बकाया था।

और पढ़ें
Next Story