Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

ओमिक्रॉन को लेकर तैयारी : सरकारी अस्पतालों में एंबुलेंस का स्टेयरिंग संभालेंगे रोडवेज चालक

स्वास्थ्य बेड़े में मौजूद एंबुलेंस बिना चालकों के खड़ी न रह जाएं इसके लिए पहले ही राज्य परिवहन विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग को पत्र भेज कर बस चालक उपलब्ध करवाए गए हैं।

ओमिक्रॉन को लेकर तैयारी : सरकारी अस्पतालों में एंबुलेंस का स्टेयरिंग संभालेंगे रोडवेज चालक
X

 जींद नागरिक अस्पताल में खड़ी एंबुलेंस।

हरिभूमि न्यूज. जींद

ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार व प्रशासन स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाह रही। ऐसे में स्वास्थ्य बेड़े में मौजूद एंबुलेंस बिना चालकों के खड़ी न रह जाएं इसके लिए पहले ही राज्य परिवहन विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग को पत्र भेज कर 32 बस चालक उपलब्ध करवाए गए हैं। जींद डिपो महाप्रबंधक द्वारा भी 32 चालकों की सूची एंबुलेंस के नोडल अधिकारी डा. जेके मान को सौंप दी है। शीघ्र ही चालकों के हाथ में बस की बजाए एंबुलेंस का स्टेयरिंग होगा। इन चालकों की 28 फरवरी तक एंबुलेंस पर ड्यूटी रहेगी और ये चालक जींद के अलावा आउटर क्षेत्र में एंबुलेंस चलाते हुए नजर आएंगें।

गौरतलब है कि जींद में जिला स्वास्थ्य विभाग के पास कुल 16 एंबुलेंस हैं और इन पर 40 से अधिक चालक तैनात किए गए हैं। चालकों को लेकर रोस्टर बनाया गया है और यह चालक शिफ्टों में ड्यूटी करते हैं। इमरजेंसी को देखते हुए 24 घंटे एंबुलेंस सेवा बहाल रखनी जरूरी होती है। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी से लेकर गंभीर मरीजों को पीजीआईएमएस रोहतक छोड़ने तक का हर कार्य एंबुलेंस के माध्यम से होता है। इस कारण एंबुलेंस और एंबुलेंस पर चालक दोनों हर समय उपलब्ध रहने जरूरी होता है। अब लगातार ओमिक्रॉन का खतरा मंडरा रहा है।

ऐसे में चालकों को भी विश्राम मिले और एंबुलेंस सेवा अवरूद्ध न हो, इसे देखते हुए रोडवेज विभाग द्वारा जींद स्वास्थ्य विभाग को 32 चालकों की सूची उपलब्ध करवा दी है ताकि लगतार एंबुलेंस सेवा को बहाल व सुचारू रखा जा सके। जींद डिपो के महाप्रबंधक गुलाब सिंह दूहन ने बताया कि राज्य परिवहन निदेशक के आदेश प्राप्त होते ही तुरंत डिपो के 32 चालकों की ड्यूटी एंबुलेंस चलाने के लिए लगाने को कह दिया गया है। चालक की सूची स्वास्थ्य विभाग को सौंप दी गई है। स्वास्थ्य विभाग इन चालकों का प्रयोग एंबुलेंस के परिचालन के लिए कर सकता है।

अन्य जिलों में भी रोडवेज ने दिए चालक

अंबाला में सात नई एम्बुलेंस के लिए रोडवेज से 14 चालक लिए जाएंगे। प्रशासन की ओर से इसके आदेश जारी किए गए हैं।

वहीं कैथल में रोडवेज विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग को 30 चालक दिए गए हैं।

कुरुक्षेत्र में भी स्वास्थ्य विभाग ने एंबुलेंस चलाने के लिए रोडवेज से 26 चालक मांगे हैं।

रेवाड़ी में दो माह के लिए रेवाड़ी डिपो के 26 चालक स्वास्थ्य विभाग में भेजने के आदेश जारी किए हैं।

सिरसा में रोडवेज ने स्वास्थ्य विभाग को एंबुलेंस के लिए 41 चालक दिए हैं

रोहतक में भी 8 एम्बुलेंस और 3 गाड़ियों के लिए 27 चालक रोडवेज़ से मांगे गए हैं।

यमुनानगर में 30 चालक परिवहन विभाग से मांगे गए हैं।

और पढ़ें
Next Story