Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

Odd-Even Rule लागू : रोहतक शहर को जाम से मिलेगी मुक्ति, 15 हजार से ज्यादा ऑटो पर लगेगी लगाम

शहर को जाम से मुक्त करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। नियम की पालना नहीं करने वाले ऑटो जब्त किए जाएंगे।

Odd-Even Rule लागू : रोहतक शहर को जाम से मिलेगी मुक्ति, 15 हजार से ज्यादा ऑटो पर लगेगी लगाम
X

हरिभूमि न्यूज. रोहतक

शहर में सोमवार से ऑटो ऑड ईवन से चलेंगे। सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक यह व्यवस्था रहेगी। इस दौरान पहले दिन विषम नम्बर के ऑटो चलाए जाएंगे। ऑटो चालकों के साथ बैठक कर उन्हें जागरूक किया गया है। शहर को जाम से मुक्त करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। नियम की पालना नहीं करने वाले ऑटो जब्त किए जाएंगे।

एसपी उदय सिंह मीना ने बताया कि हाल ही में ऑटो यूनियत के साथ बैठक की गई। इस दौरान यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। 3 जनवरी को विषम नम्बर वाले ऑटो शहर की सड़कों पर चलेंगे। जिन ऑटो रिक्शा के रजिस्ट्रेशन नम्बर का आखिरी अंक 1,3,5,7 या 9 है, केवल वही ऑटो रिक्शा चलेंगे। 4 जनवरी को सम नम्बर वाले ऑटो सड़कों पर चलेंगे। इन ऑटो रिक्शा के रजिस्ट्रेशन नम्बर का आखिरी अंक 2,4,6,8 या 0 होना चाहिए। इसी तरह सम-विषम का सिस्टम ऑटो पर लागू रहेगा। उन्होंने बताया ऑटो चालकों को मास्क पहनने से लेकर वैक्सीन को लेकर हिदायतें दी गई हैं। यातायात पुलिस द्वारा ऑटो चालकों को योजना की हर जानकारी दी जा रही है। पुलिस द्वारा सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक ऑटो की चेकिंग के लिए भी अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान आदेश नहीं मानने वाले ऑटो चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इनको मिलेगी छूट

एसपी ने बताया कि केवल उन ऑटो रिक्शा को छूट दी गई है जो स्कूली छात्रों को लेकर आते-जाते हैं। नया सिस्टम ई-रिक्शा पर भी लागू होगा। इसे सप्ताह के सातों दिन सोमवार से रविवार तक लागू किया जाएगा। इससे शहर में जगह जगह लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी। कोविड को देखते हुए भीड़ भी कम रहेगी।

15 हजार से ज्यादा ऑटो होंगे प्रभावित

शहर में 15 हजार से ज्यादा ऑटो चल रहे हैं। सबसे ज्यादा भीड़ पुराना बस अड्डा से लेकर मेडिकल मोड़ तक रहती है। इसकी वजह से गोहाना अड्डा, भिवानी स्टैंड, झज्जर रोड, शांत मई, अशाेका चौक पर जाम लगता है। इसके अलावा बस अड्डा और दिल्ली बाईपास समेत पॉवर हाउस तक जाम रहता है। इस वजह से नई योजना तैयार की गई है।

और पढ़ें
Next Story