Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Aadhar Card : अब बिजली निगम कार्यालय में दर्ज करवाना होगा अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर

बिजली निगम ने उपभोक्ताओं के आधार कार्ड नंबर व मोबाइल नंबर अपडेट करने की योजना बनाई गई है। जिसके लिए उपभोक्ताओं को अपना आधार कार्ड नंबर व मोबाइल नंबर निगम के कार्यालय में आकर जमा करवाना होगा।

aadhar card is an important document so it is necessary to get it updated
X

आधार कार्ड

हरिभूमि न्यूज. खरखौदा

बिजली निगम ने उपभोक्ताओं के आधार कार्ड नंबर व मोबाइल नंबर अपडेट करने की योजना बनाई गई है। जिसके लिए उपभोक्ताओं को अपना आधार कार्ड नंबर व मोबाइल नंबर निगम के कार्यालय में आकर जमा करवाना होगा। उपभोक्ता बिजली निगम के कर्मचारियों को भी अपने आधार कार्ड व मोबाइल नंबर दे सकते हैं, ताकि उनका रिकार्ड अपडेट किया जा सके।

बिजली निगम की योजना के तहत सभी उपभोक्ताओं को अपने बिजली मीटर नंबर पर आधार कार्ड व मोबाइल नंबर दर्ज करवाना है, ताकि समय पर उनके मोबाइल नंबर पर उनके बिल व अन्य सूचनाओं को बिजली निगम साझा कर सके। इसके साथ ही आधार कार्ड अपडेट होने पर सरकार की किसी भी योजना के बिजली निगम उपभोक्ता को जोड़ा जा सके। योजना को अमलीजामा पहनाए जाने के लिए बिजली निगम के खरखौदा कार्यालय द्वारा तैयारी कर ली गई है। खरखौदा क्षेत्र में 34 हजार से ज्यादा बिजली उपभोक्ता हैं, लेकिन आधार कार्ड नंबर कुछ ही लोगों के दर्ज हैं। ऐसे में अब निगम के खरखौदा कार्यालय में एक कर्मचारी को इस काम के लिए तैनात कर दिया गया है। वहीं उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बिजली निगम की तरफ यह सुविधा भी दी गई है कि वह किसी भी बिजली कर्मचारी को अपना आधार कार्ड व मोबाइल नंबर दे सकते हैं, निगम कर्मी खुद उनके रिकार्ड को अपडेट करवाएगा।

क्या कहते हैं अधिकारी

निगम की तरफ से अपने उपभोक्ताओं का रिकार्ड अपडेट किया जा रहा है। उपभोक्ता जल्द से जल्द अपना आधार कार्ड व मोबाइल नंबर निगम को उपलब्ध करवाएं, ताकि उन्हें रिकार्ड में दर्ज किया जा सके। -सुनील कुमार, एसडीओ बिजली निगम खरखौदा।

और पढ़ें
Next Story