उचित दाम की दुकानों के नए लाइसेंस ऑनलाइन जारी होंगे
केंद्रीय सेवाओं और उचित दाम की दुकानों के लाईसेंस के लिए सरल पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है और अंतिम अनुमोदित अथवा रद्द किए गए प्रमाण पत्र को ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है।

उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार
हरिभूमि न्यूज : रोहतक
उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के माध्यम से केंद्रीय सेवाओं व उचित दाम की दुकानों के नए लाइसेंस जारी करने के कार्य को ऑनलाइन कर दिया गया है। इसके लिए पब्लिक डोमेन पर फेयर प्राईस शॉप से संबंधित सेवाओं के ऑनलाइन आवेदन के लिए सरल पोर्टल पर विकसित या लांच किया जा चुका है।
उपायुक्त ने बताया कि अब ऐसे लाइसेंस लेने के लिए संबंधित विभाग के कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं है। केंद्रीय सेवाओं और उचित दाम की दुकानों के लाईसेंस के लिए सरल पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है और अंतिम अनुमोदित अथवा रद्द किए गए प्रमाण पत्र को ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है।
असली डाउनलोड किए गए प्रमाण पत्रों को सभी संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा स्वीकार किया जाएगा।अब नए उचित दाम की दुकानों (फेयर प्राईस शॉप) के लाइसेंस के लिए सभी आवेदनों को केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किया जाएगा।