नेशनल बैंडी चैम्पियनशिप: धरती के स्वर्ग जम्मू कश्मीर के बर्फीले क्षेत्र गुलमर्ग में 19 जनवरी से खेला जाएगा बैंडी गेम
नेशनल बैंडी चैम्पियनशिप 19 जनवरी से जम्मू कश्मीर के बर्फीले क्षेत्र गुलमर्ग में खेली जाएगी। इसके लिए गुलमर्ग में हरियाणा की टीम अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरते हुए जीत के लिए पसीना बहाएगी।

बैंडी नेशनल गेम्स के लिए हरियाणा टीम को रवाना करते
हरिभूमि न्यूज. फतेहाबाद: आईस हॉकी की तर्ज पर खेले जाने वाले बैंडी गेम की नेशनल चैंपियनशिप 19 जनवरी से जम्मू कश्मीर के बर्फीले क्षेत्र गुलमर्ग में खेली जाएगी। धरती का स्वर्ग कहा जाने वाले गुलमर्ग में हरियाणा की टीम अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरते हुए जीत के लिए पसीना बहाएगी। हरियाणा बैंडी एसोसिएशन के बैनर तले कोच प्रदीप जैलदार व कप्तान रोमी मील के नेतृत्व वाली 8 सदस्यीय टीम आज फतेहाबाद से जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हुई। सामाजिक कार्यकर्ता हरदीप सिंह ने टीम को बैंडी स्टिक भेंट करते हुए रवाना किया।
हरियाणा बैंडी एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव प्रमोद कौशिक ने बताया कि बैंडी हॉकी से मिलता जुलता खेल है, जिसे बर्फ के मैदान पर स्केटिंग स्टाइल में खेला जाता है। हरियाणा की टीम पहली बार जम्मू कश्मीर में आयोजित होने वाली नेशनल चैम्पियनशिप में भाग लेने जा रही है। उन्होंने बताया कि इस टीम में पदक की प्रबल संभावनाएं इसलिए भी है, क्योंकि इसके कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिंगापुर, दुबई, मलेशिया आदि देशों में खेल चुके हैं। उनके अनुभवों का फायदा हरियाणा टीम को जरूर मिलेगा। इस नेशनल चैम्पियनशिप में पदक विजेता टीमें ही आगे खेलो इंडिया गेम्स में जगह बनाएगी। इस अवसर पर एडवोकेट प्रशांत शर्मा, हवा सिंह चिंदड़, विकास गावड़ी, मुकेश भदरेचा, सिमरनजीत गिल, अमरजीत मालवान, अनिल चौधरी, रविन्द्र सैनी, नरेन्द्र टिवाना, सुरेन्द्र जटिया, बजरंग फौजी, सतपाल बंसल, विकास कुमार आदि उपस्थित रहे।
गुरुग्राम में की नेशनल चैंपियनशिप की तैयारी
बैंडी नेशनल चैम्पियनशिप में हरियाणा टीम का नेतृत्व करने वाले रोमी मील ने बताया कि आसपास मैदान न होने के चलते टीम ने गुरुग्राम स्थित एंबियंस मॉल में 1000 रुपए प्रति घंटा के हिसाब से प्रैक्टिस करनी पड़ी। इसके अलावा कुछ खिलाड़ी हैदराबाद जैसे क्षेत्रों में भी ट्रेनिंग करके इस चैम्पियनशिप के लिए तैयारी करके आए हैं। उन्होंने कहा कि खेल हरियाणा में नया जरूर है, लेकिन उनके पास अनुभव इस खेल का बहुत पुराना है। उन्हें पूरा विश्वास है वे जीत के साथ वापस लौटेंगे। हरियाणा टीम में कप्तान के अलावा अंकित कुमार, तुषार, केशव, कपीस, दीपांशु विनय, यशवीर व जरनैल को शामिल किया गया है।