Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Maharishi Dayanand University : दो नए कोर्स शुरू करेगा दूरस्थ शिक्षा निदेशालय

निदेशक डीडीई प्रो. नसीब सिंह गिल ने बताया कि डिजिटल लर्निंग के महत्त्व को देखते हुए दो पाठ्यक्रम- एमएससी गणित तथा एम.कॉम को ऑनलाइन माध्यम से प्रारंभ किया जाएगा। इसके लिए डीडीई ने जरूरी तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं।

maharshi dayanand university apply for admission in mdu by may 31
X

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (फाइल फोटो) 

हरिभूमि न्यूज:रोहतक

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (Maharishi Dayanand University) शैक्षणिक सत्र 20221-22 से दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (डीडीई) के तत्वावधान में ऑनलाइन माध्यम के जरिए एमएससी-गणित तथा एम.कॉम पाठ्यक्रम प्रारंभ करेगा। इस आशय का निर्णय दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के बोर्ड ऑफ स्टडीज तथा फैकल्टी बैठक में लिया गया।

निदेशक डीडीई प्रो. नसीब सिंह गिल ने बताया कि डिजिटल लर्निंग के महत्त्व को देखते हुए दो पाठ्यक्रम- एमएससी गणित तथा एम.कॉम को ऑनलाइन माध्यम से प्रारंभ किया जाएगा। इसके लिए डीडीई ने जरूरी तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। बोर्ड ऑफ स्टडीज तथा फैकल्टी ऑफ डिस्टेंस एजुकेशन की बैठक में एमए-पत्रकारिता एवं जनसंचार प्रारंभ करने का निर्णय भी लिया गया। मीटिंग में एमए-इतिहास तथा एम.लाइब्रेरी एंड इंफोर्मेशन साइंस समेकित दो वर्षीय पाठ्यक्रम पुन: शुरू किए जाने का निर्णय भी लिया गया। बोर्ड ऑफ स्टडीज तथा फैकल्टी बैठक में एमए-पत्रकारिता एवं जनसंचार तथा एमए- अंग्रेजी के सिलेबस तथा परीक्षा स्कीम को मंजूरी दी गई। वहीं कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि डिप्लोमा/एमफिल पाठ्यक्रमों के दूसरे सेमेस्टर की कक्षाएं आगामी 26 अक्टूबर तक की जाएंगी।


इंटर्नल अवार्ड्स अपलोड करें : यूनिवर्सिटी के यूजी तीन वर्षीय पाठ्यक्रमों तथा पीजी पाठ्यक्रमों के इंटर्नल अवार्ड्स अपलोड के लिए पैनल 15 अगस्त तक ओपन रहेगा। परीक्षा नियंत्रक डाॅ. बीएस सिंधु ने बताया कि बीए, बीएससी, बीकॉम(पास वोकेशनल आनर्स)-छठे सेमेस्टर, एलएलबी आनर्स पंच वर्षीय व तीन वर्षीय- दूसरे, चौथे, छठे, आठवें, दसवें सेमेस्टर, बीबीए एलएलबी-दूसरे, चौथे, छठे, आठवें व दसवें सेमेस्टर, एमए एमएससी, एमकॉम, एमपीएड, एलएलएम, एमलिब के चौथे सेमेस्टर, सभी पीजी आनर्स पंच वर्षीय इंटिग्रेटेड पाठ्यक्रमों के चौथे, छठे, आठवें व दसवें सेमेस्टर, एमएफए आनर्स पेंटिंग छह वर्षीय इंटिग्रेटिड पाठ्यक्रम के चौथे, छठे, आठवें, दसवें व बारहवें सेमेस्टर आदि पाठ्यक्रमों के इंटर्नल अवार्ड्स अपलोड के लिए पैनल 27 जुलाई से ओपन हो गया है।

और पढ़ें
Next Story