Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Maharishi Dayanand University : पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन तथा यूनिवर्सिटी रिसर्च स्कॉलरशिप के लिए आवेदन शुरू

पीएचडी प्रोग्राम तथा यूआरएस अवार्ड संबंधित विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध प्रॉस्पेक्ट्स से प्राप्त की जा सकती है।

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने इन कक्षाओं के परिणाम किए जारी, जानें पूरा विवरण
X

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (फाइल फोटो) 

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (Maharishi Dayanand University) के यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट्स में सत्र 2022-2023 में पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन तथा यूनिवर्सिटी रिसर्च स्कॉलरशिप (यूआरएस) अवार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई हैं।

कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि पीएचडी प्रोग्राम तथा यूआरएस अवार्ड के लिए अभ्यर्थी 24 नवंबर तक विश्वविद्यालय वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन जमा करवा सकते हैं। पीएचडी प्रोग्राम तथा यूआरएस अवार्ड संबंधित विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध प्रॉस्पेक्ट्स से प्राप्त की जा सकती है।

वहीं बीएड पाठ्यक्रम ऑल स्कीम के स्पेशल चांस की प्रैक्टिल परीक्षाएं 20 नवंबर को सीआर कालेज ऑफ एजुकेशन में आयोजित की जाएगी। परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि उपरोक्त परीक्षा की डेटशीट विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।

और पढ़ें
Next Story