Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

विस अध्यक्ष का फैसला : कुलदीप बिश्नोई, किरण चौधरी और सोमबीर सांगवान को समिति से हटाया, इन विधायकों को दी जगह

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने विधायक शैली को वर्ष 2021-22 की शेष अवधि के लिए जन स्वास्थ्य, सिंचाई, बिजली एवं लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें) की सबजेक्ट कमेटी की विशेष आमंत्री मनोनीत किया है।

विस अध्यक्ष का फैसला : कुलदीप बिश्नोई, किरण चौधरी और सोमबीर सांगवान को समिति से हटाया, इन विधायकों को दी जगह
X

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता।

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने विधायक शैली को वर्ष 2021-22 की शेष अवधि के लिए जन स्वास्थ्य, सिंचाई, बिजली एवं लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें) की सबजेक्ट कमेटी की विशेष आमंत्री मनोनीत किया है। इसी प्रकार, विधायक राम कुमार को वर्ष 2021-22 की शेष अवधि के लिए याचिका समिति का विशेष आमंत्री मनोनीत किया गया है।

इसके अतिरिक्त विधायक कुलदीप बिश्नोई को शहरी निकाय व पंचायती राज संस्थान समिति तथा विशेषाधिकार समिति की सदस्यता से तुरंत प्रभाव से हटा दिया गया है। साथ ही, विधायक किरण चौधरी तथा सोमबीर सांगवान को भी विशेषाधिकार समिति से तुरंत प्रभाव से हटा दिया गया है। विधायक नरेन्द्र गुप्ता को वर्ष 2021-22 की शेष अवधि के लिए शहरी निकाय व पंचायती राज संस्थान समिति और विधायक शमशेर सिंह गोगी को वर्ष 2021-22 की शेष अवधि के लिए विशेषाधिकार समिति का विशेष आमंत्री मनोनीत किया गया है।

और पढ़ें
Next Story