Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Jind : खेत में पानी दे रहे किसान पर हवाई फायर

जुलाना थाना पुलिस ने किसान की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ दहशत फैलाने, शस्त्र अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Jind : खेत में पानी दे रहे किसान पर हवाई फायर
X

जींद में फायरिंग

जींद जिले केगांव पोली खेत में बीती रात सिंचाई कर रहे किसान के सामने एक युवक ने हवाई फायर कर दिया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। जुलाना थाना पुलिस ने किसान की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ दहशत फैलाने, शस्त्र अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है!

गांव पोली निवासी सेवा सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बीती रात खेत में सिंचाई करने गया हुआ था। मध्य रात्रि बाद गांव का ही अभिमन्यु खेत में पहुंचा और अपने पास असला से हवाई फायर कर दिया। जिसके बाद आरोपी फरार हो गया।जुलाना थाना पुलिस ने सेवा सिंह की शिकायत पर अभिमन्यु के खिलाफ दहशत फैलाने शस्त्र अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

जुलाना थाना प्रभारी समरजीत ने बताया कि किसान ने आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली गोलियों के साथ व्यक्ति काबू, मैन्युफैक्चरिंग तथा एक्सपायरी डेट थी गायब

और पढ़ें
Next Story