Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

वन भूमि पर कार्य से पहले एनओसी लेना अनिवार्य

उपायुक्त विभानी ने वन विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे उनके पास एनओसी से संबंधित आने वाली फाईलों का जल्द निपटारा करें ताकि बिना किसी रूकावट के कार्य प्रगति पर रहें।

वन भूमि पर कार्य से पहले एनओसी लेना अनिवार्य
X

भिवानी : अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य।

हरिभूमि न्यूज : भिवानी

उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य की अध्यक्षता में लघु सचिवालय परिसर स्थित कान्फ्रेंस हॉल में वन विभाग, लोक निर्माण विभाग और सिंचाई विभाग के अधिकारियों की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिए कि फोरस्ट भूमि पर अन्य कोई कार्य करने से पहले वन विभाग से नियमानुसार अनापति प्रमाण-पत्र व अनुमति ली जाए।

आर्य ने निर्देश देते हुए कहा कि सड़क निर्माण आदि अनेक ऐसे परियोजनाएं होती हैं, जिनमें वन विभाग की परमिशन और एनओसी लेनी अनिवार्य है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिना एनओसी के कोई भी कार्य आरंभ न करें। उन्होंने कहा कि वन विभाग से एनओसी से संबंधित औपचारिकताएं शीघ्र पूरी करके परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाया जाए।

उपायुक्त ने वन विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे उनके पास एनओसी से संबंधित आने वाली फाईलों का जल्द निपटारा करें ताकि बिना किसी रूकावट के कार्य प्रगति पर रहें। इस दौरान डीएफओ विपिन कुमार, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता कृष्ण कुमार व सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता संजीव सहारण सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

और पढ़ें
Next Story