Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

इनेलो ने रामेश्वर दास, मंगतराम को बनाया महासचिव

लोकदल पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी (Nafe Singh Rathi) ने इनेलो सुप्रीमो चौधरी ओमप्रकाश चौटाला और चौधरी अभय सिंह चौटाला से विचार-विमर्श कर प्रदेश में अलग-अलग पदों पर नियुक्तियां की है।

Abhay Chautala
X
Abhay Chautala

चंडीगढ़। लोकदल पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी (Nafe Singh Rathi) ने इनेलो सुप्रीमो चौधरी ओमप्रकाश चौटाला और चौधरी अभय सिंह चौटाला से विचार-विमर्श कर प्रदेश में अलग-अलग पदों पर नियुक्तियां की है जिसमें रामेश्वर दास, एडवोकेट मंगत राम सैनी, रोहताश रंगा और वेद सिंह मुंडे को इनेलो का प्रदेश महासचिव, राजा राम, जगतार सिंह और बलबीर सिंह देहरड़ू को प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है।

इनेलो नेता ने बताया कि कृष्ण कुटेल को पार्टी प्रवक्ता, समरजीत बिल्लू पेगा को व्यापार प्रकोष्ठ में महासचिव, राजकुमार रेढू को कानूनी प्रकोष्ठ में महासचिव और किरोड़ीमल वर्मा व नरेंद्र लारा को जिला भिवानी का उप-प्रधान नियुक्त किया गया है।

और पढ़ें
Next Story