WFI Dispute : सीएम खट्टर बोले -खिलाड़ियों की शिकायत को लेकर गंभीर है सरकार, कुश्ती संघ को 72 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा
भारतीय कुश्ती संघ के खिलाफ मामला गहराता ही जा रहा है। मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने खिलाड़ियों की सभी बातें गंभीरता से ली हैं।

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर।
हरिभूमि न्यूज: भारतीय कुश्ती संघ के खिलाफ मामला गहराता ही जा रहा है। संघ के अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप तूल पकड़ लिया है। इसको लेकर कल से ही कई पहलवान जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। धरना पर बैठे खिलाड़ियों को देशभर के लोगों से खूब समर्थन भी मिल रहा है।
वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी मामले में चुप्पी तोड़ते हुए मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने खिलाड़ियों की सभी बातें गंभीरता से ली हैं। केंद्रीय खेल मंत्रालय ने इस संबंध में भारतीय कुश्ती संघ को 72 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा है। जिसकी रिपोर्ट आने पर भारत सरकार उचित कार्यवाही अवश्य करेगी।
उन्होंने आगे कहा कि केंद्र व राज्य सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए अनेक कार्य कर रही है। ताजा मामले के संबंध में केंद्र की ओर से राज्य सरकार को कोई विषय रेफर किया जायेगा तो उसका संज्ञान लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले ऐसी कोई शिकायत नहीं आई थी, कल खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बाद ही सारी जानकारी मिली है। सरकार मामले को काफी गंभीरता से ले रही है।
खिलाड़ियों की शिकायत को गंभीरता से सुना गया है और सरकार हर खिलाड़ी के साथ है।
— Manohar Lal (@mlkhattar) January 19, 2023
खिलाड़ियों की सुरक्षा ज़रूरी है और इसपर हम पूरा ध्यान देंगे। pic.twitter.com/VYQfUG6mXB