Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

चोरी की घटनाएं बढ़ी : सूमाखेड़ा मंदिर में घुसे चोर, ताला तोड़कर दानपात्र से रुपये चोरी

जाटुसाना थाना पुलिस ने मंदिर कमेटी सचिव मातादीन की शिकायत पर खेड़ा आलमपुर निवासी मनोज उर्फ भोलू के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

theft at saran dm subrata sen house in supaul
X

चोरी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

हरिभूमि न्यूज, रेवाड़ी

गांव सूमाखेड़ा के मंदिर जोड़िया धाम में रखे गल्ले का ताला तोड़कर दानपात्र से करीब 17 हजार रुपए की चोरी का मामला सामने आया है। मंदिर में लगे सीसीटीवी को देखने पर चोरी की इस घटना का खुलासा है। जाटुसाना थाना पुलिस ने मंदिर कमेटी सचिव मातादीन की शिकायत पर खेड़ा आलमपुर निवासी मनोज उर्फ भोलू के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में सबतीर ने बताया कि वह कमेटी के साथ मंदिर गया तथा देखने पर गल्ले का ताला टूटा मिला। जिसके बाद कमेटी ने मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी। जिसमें 23 दिसंबर की रात एक व्यक्ति मंदिर के गल्ले का ताला तोड़कर चोरी करता दिखाई दे रहा है। गल्ले से कमेटी को तीन महीनें में 60 से 70 हजार रुपए की दान राशि मिलती थी।

चोर की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज व्हाट्सअप ग्रुप में डाली गई। जिससे पत्ता चला कि मंदिर से चोरी करने वाला खेड़ा आलमपुर निवासी मनोज उर्फ भोलू है। जिसमें वह 10,50,20,100 व 500 के नोट के रूप में 17000 हजार रुपए चोरी करता दिखाई दे रहा है।

और पढ़ें
Next Story