कृपाण मारकर पति ने कर दी पत्नी की हत्या, मामूली सी बात पर उजाड़ दिया परिवार
15 साल पहले मनजीत कौर की शादी गांव केसरी के बलजिंद्र के साथ हुई थी। जिनका नौ साल का लडक़ा व 11 साल की लडक़ी है। दोनों में लड़ाई- झगड़ा रहता था।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पति।
हरिभूमि न्यूज. बराड़ा ( अंबाला )
गांव केसरी में मामूली कहासुनी को लेकर हुए झगड़े में पति ने तैश में आकर पत्नी पर तेजधार हथियार से वार कर दिया जिससे पत्नी की मौत हो गई। पुलिस ने महिला के भाई की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
महिला के भाई जसबीर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 15 साल पहले उसकी बहन मनजीत कौर की शादी गांव केसरी के बलजिंद्र के साथ हुई थी। जिनका नौ साल का लडक़ा व एक 11 साल की लडक़ी है। उसका जीजा उसकी बहन के साथ लड़ाई-झगड़ा करता था। बीते दिवस रात लगभग साढ़े नौ बजे जसबीर के पास मनजीत कौर के देवर गुरविंद्र का फोन आया जिसने जसबीर को बताया कि बलजिंद्र सिंह ने मनजीत कौर को कृपाण मारकर घायल कर दिया है और वे उसे अस्पताल ले जा रहे हैं। इसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे। जहां इलाज के दौरान मनजीत कौर की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी बलजिंद्र सिंह पर हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।