Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

पंजाब सीएम के बयान पर हल्लाबोल : शनिवार को हरियाणा में कांग्रेस मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगी भाजपा

प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर जैसा व्यक्ति किसी प्रदेश का मुख्यमंत्री होने के लायक नहीं है, जो अपने पड़ोसी राज्य की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने के सपने देखता हो इसलिए कैप्टन को तुरंत पंजाब के मुख्यमंत्री पद से हटाया जाए l

पंजाब सीएम के बयान पर हल्लाबोल : शनिवार को हरियाणा में कांग्रेस मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगी भाजपा
X

प्रेसवार्ता करते भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़। 

चंडीगढ़। किसान आंदोलन से पंजाब को आर्थिक नुकसान होने और किसानों को हरियाणा व दिल्ली में जाकर आंदोलन करने वाले कैप्टन अमरेन्द्र के ब्यान पर कांग्रेस पार्टी के रुख पर नराजगी जताते हुए भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि हरियाणा के आर्थिक हितों के विरोध में पंजाब के मुख्यमंत्री का इतना खतरनाक ब्यान आना और फिर उस पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व का कैप्टन को मौन सहमती देना षड्यंत्र की तरफ इशारा करता है l

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने चंडीगढ़ स्थित भाजपा कार्यालय, एमएल ए फ्लेट- 51 में प्रेसवार्ता के दौरान ये बाते कही l इस दौरान भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रमुख संजय शर्मा, प्रदेश मीडिया सह प्रमुख संजय आहूजा, प्रदेश प्रवक्ता रंजीता मेहता, प्रवीण अत्रे, कृष्ण ढुल समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे l भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि कैप्टन अमरेन्द्र के बयान देने के बाद न तो कांग्रेस के केन्द्रीय नेतृत्व ने और न ही प्रदेश के किसी कांग्रेस नेता ने अपने आपको उनके बयान से अलग किया है l जिससे साफ है कि कांग्रेस पार्टी हरियाणा प्रदेश की इकोनॉमी को बर्बाद करने के काम में जुटी है l उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के आर्थिक ढांचे को बर्बाद करने वाले इन मंसूबों को कभी पूरा नहीं होने देंगे l

भाजपा के कार्यकर्ता शनिवार को प्रदेश में कांग्रेस के सभी मुख्यालयों पर 2 घंटे का सांकेतिक शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे और कांग्रेस पार्टी से मांग करेंगे कि कैप्टन अमरेन्द्र जैसे व्यक्ति किसी प्रदेश का मुख्यमंत्री होने के लायक नहीं है, जो अपने पड़ोसी राज्य की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने के सपने देखता हो इसलिए कैप्टन को तुरंत पंजाब के मुख्यमंत्री पद से हटाया जाए l हरियाणा के कांग्रेसी नेताओं से भी सवाल करते हुए धनखड़ ने कहा कि प्रदेश के किसी कांग्रेस नेता ने अमरेन्द्र के ब्यान का विरोध नहीं किया, तो क्या वे कैप्टन के उस ब्यान के साथ है? हरियाणा के कांग्रेसी बताएं कि वे प्रदेश की 3 करोड़ जनता और प्रदेश की आर्थव्यवस्था को बर्बाद करना चाहते है क्या वे कैप्टन के इस षड्यंत्र के साथ है? कांग्रेस के इस दोहरे चरित्र को प्रदेश की जनता भली प्रकार से देख रही है l

और पढ़ें
Next Story