Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

HPSC Recruitment : कई पदों पर भर्ती करने की तैयारी में हरियाणा लोक सेवा आयोग

प्रदेश में निकाय चुनाव की समाप्ति और परिणाम आ जाने के साथ ही हरियाणा लोक सेवा आयोग युवाओं के लिए भर्ती की प्रक्रिया को तेज करने जा रहा है। अब से पहले आचार संहिता और अन्य कई कारणों से भर्ती की प्रक्रिया मंद चल रही थी।

HPSC Recruitment : कई पदों पर भर्ती करने की तैयारी में हरियाणा लोक सेवा आयोग
X

Haryana Public Service Commission

योगेंद्र शर्मा : चंडीगढ़

प्रदेश में निकाय चुनाव की समाप्ति और परिणाम आ जाने के साथ ही हरियाणा लोक सेवा आयोग ( Haryana Public Service Commission ) युवाओं के लिए भर्ती की प्रक्रिया को तेज करने जा रहा है। अब से पहले आचार संहिता और अन्य कई कारणों से भर्ती की प्रक्रिया मंद चल रही थी। इस क्रम में हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव ने हरियाणा लोक सेवा आयोग को पत्र लिखकर एचसीएस और एलाइड सर्विस के 95 पदों को भरने के लिए कहा है। इस क्रम में सामान्य वर्ग श्रेणी के लिए 51 पद जबकि अनुसूचित जाति के 18, बैकवर्ड ए श्रेणी के लिए 10, बैकवर्ड बी क्लास के लिए पांच वैकेंसी हैं। इसके अलावा ईडब्ल्यूएस वर्क के लिए 7 पद आरक्षित हैं। इस बार इनमें सबसे ज्यादा पद नायब तहसीलदारों की 35 वेकेंसी है। जिसमें सामान्य वर्गों के लिए 15 और अनुसूचित जाति के लिए सात, बीसीए के लिए चार, बीसीबी के लिए 3 और आर्थिक तौर पर कमजोर वर्गों के लिए 5 पद आरक्षित हैं।

हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव संजीव कौशल की ओर से वेकेंसी भरने को लेकर हरियाणा लोक सेवा आयोग को प्रक्रिया तेज करने के लिए कहा है। यहां उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव ने काफी समय पहले विभिन्न विभागों को पत्र लिखकर उनकी डिमांड भेजने के लिए कहा था। एचसीएस एलाइड सर्विस की वेकेंसी भी निकाली जानी है। इन पदों में 13 एईटीओ, 10 सामान्य वर्ग के, दो अनुसूचित जाति, जबकि एक पद बीसीए के लिए आरक्षित है। हरियाणा सिविल सर्विस कार्यकारी शाखा 10 पदों में 7 सामान्य वर्ग के जबकि अनुसूचित जाति के 2 और आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के लिए एक पद है। इसी क्रम में बीडीपीओ के 8 सामान्य वर्ग, डीएसपी के लिए 3 सामान्य वर्ग जबकि दो अनुसूचित जाति और एक पद आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इसी क्रम में एईओ के 6 पद, ईटीओ के चार के अतिरिक्त ए क्लास तहसीलदार 4 पद, टीएम 3 और डीएफएससी के दो पद शामिल हैं। डीएफएसओ के दो पद और एआरसीए के 2 पद शामिल हैं।

24 जुलाई को होगी 156 पदों के लिए परीक्षा

हरियाणा लोक सेवा आयोग की ओर से एचसीएस कार्यकारी शाखा और एलाइड सर्विस के 156 पदों के लिए लिखित परीक्षा होनी है आयोग की ओर से फरवरी 2021 में आवेदन मांगे गए थे लेकिन मामले में उप सचिव अनिल नागर के पकड़े जाने के बाद अच्छा खासा विवाद खड़ा हो गया था। जिसके बाद से ही से लगातार टाला जा रहा है। अब इस परीक्षा को नए सिरे से कराया जाएगा।

कर्मचारी चयन आयोग तेज करेगा भर्ती प्रक्रिया

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग भी भर्ती की प्रक्रिया को तेज करने जा रहा है। आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह ने बताया कि निकाय चुनाव आचार संहिता समाप्त हो जाने के बाद से हमने भर्ती प्रक्रिया को तेज कर दिया है। इतना ही नहीं अब नए आवेदकों को आर्थिक व सामाजिक श्रेणी के तौर पर नई वैकेंसी में 5 अंकों का लाभ मिलेगा जबकि पूर्व में आवेदन करने वाले अर्थात पुरानी भर्तियों के लिए पहले से आवेदन करने वाले युवाओं को 10 अंकों का लाभ दिया जाएगा। चेयरमैन ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा सामाजिक आर्थिक मानदंड का एक दायरा तय किया गया है। अतिरिक्त अंकों की सुविधा केवल तीसरी और चौथी श्रेणी की नौकरियों के लिए है। नई व्यवस्था में अविवाहित भाई को परिवार से अलग कर दिया गया है लेकिन विवाहित लड़की का परिवार उसका ससुराल माना जाएगा मायका नहीं।

और पढ़ें
Next Story