Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

रोहतक : तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिरी

इस हादसे में चालक समेत तीन युवकों को गहरी चोट आई है। जिन्हें उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया है।

रोहतक : तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिरी
X

हरिभूमि न्यूज : रोहतक

ओल्ड आईटीआई पुल पर बीती रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल के नीचे सड़क पर जा गिरी। तेज धमाके की आवाज सुनकर लोगों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद लोंगों ने पुलिस को सूचना दी। वहीं इस हादसे में चालक समेत तीन युवकों को गहरी चोट आई है। जिन्हें उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

मामले के अनुसार एक बलेनो कार पुल पर से गुजर रही थी। रात करीब 3:30 बजे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर पुल से नीचे सड़क पर जा गिरी। जिससे चालक का पैर टूट गया जबकि उसके साथ मौजूद दोनों युवक घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को पीजीआई भर्ती कराया।

और पढ़ें
Next Story