छात्राओं की नि:शुल्क बस सेवा के लिए हरियाणा सरकार ने काॅलेजों से मांगा डाटा
राज्य के ग्रामीण क्षेत्र की जो लड़कियां गांव से शहर के सरकारी कालेजों में दैनिक रूप से पढऩे जाती हैं, उनके लिए प्रदेश सरकार द्वारा फ्री-बस पास की सुविधा आरंभ की हुई है।

X
Manoj JangraCreated On: 30 Nov 2021 9:32 AM GMT
हरियाणा सरकार द्वारा लड़कियों के लिए नि:शुल्क बस सेवा शुरू करने की योजना के तहत सरकारी कालेजों से लड़कियों का डाटा 3 दिसंबर तक पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्र की जो लड़कियां गांव से शहर के सरकारी कालेजों में दैनिक रूप से पढऩे जाती हैं, उनके लिए प्रदेश सरकार द्वारा फ्री-बस पास की सुविधा आरंभ की हुई है।
ऐसे में उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक की ओर से प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेजों के प्रिंसिपल को निर्देश दिए गए हैं कि जो लड़कियां उनके गांव से सरकारी कालेज तक फ्री-बस पास की सुविधा लेने की इच्छुक हैं उनका डाटा 3 दिसंबर 2021 तक कालेज के ईआरपी पोर्टल https://collegeerp.highereduhry.ac.in पर अपलोड करें ताकि उक्त नि:शुल्क बस पास की सुविधा चालू की जा सके।
Next Story