दूसरी बार बजट पेश करेंगे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर
यह दूसरा इस तरह का मौका होगा जब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल सदन में बजट पेश करेंगे। सीएम ने लगातार दूसरे साल भी हरियाणा के विधायकों और मंत्रिमंडल के साथियों को लिखित पत्र भेजकर उनसे हरियाणा के बजट को लेकर अहम सुझाव मांगे हैं।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल
चंडीगढ़। एक ओऱ जहां केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण हलवे का प्रशाद तैयार कर केंद्रीय बजट की छपाई की शुरुआत कर चुकी हैं। वहीं दूसरी ओर हरियाणा में भी राज्य के बजट को लेकर मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्रालय का काम संभाल रहे मनोहर लाल हरियाणा के बजट को लेकर अभी से अफसरशाही के साथ तैयारी में जुट गए हैं।
यह दूसरा इस तरह का मौका होगा जब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल सदन में बजट पेश करेंगे। सीएम ने लगातार दूसरे साल भी हरियाणा के विधायकों और मंत्रिमंडल के साथियों को लिखित पत्र भेजकर उनसे हरियाणा के बजट को लेकर अहम सुझाव मांगे हैं।
खास बात यह है कि पिछली बार हरियाणा के सियासी दिग्गजों ने सीएम की अपील पर दो सौ से ज्यादा बजट को लेकर सुझाव दिए थे। जिनमें से काफी सुझावों को मुख्यमंत्री ने बजट में शामिल किया था।
यह दूसरा ऐसा मौका होगा जब हरियाणा के मुख्यमंत्री बतौर वित्त मंत्री राज्य का बजट पेश करेंगे। हालांकि अभी राज्य के बजट को लेकर मंत्री समूह की मीटिंग होनी है, जिसमें हरियाणा के बजट को लेकर विधानसभा का सत्र बुलाने पर मुहर लगा दी जाएगी। इस बार भी यह बात तय है, बजट-सत्र
प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल की ओर से हरियाणा के सभी मंत्रियों और विधायकों को लिखित पत्र भेजकर राज्य के बजट को लेकर अपने-अपने एवं सुझाव तय समय सीमा में देने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने एक बार फिर सभी से राज्य के हित को देखते हुए अपने अपने सुझाव और फीडबैक देने के लिए कहा है ताकि हरियाणा के बजट में उन्हें शामिल किया जा सके।
सूबे के बजट को लेकर जा हरियाणा के वित्त विभाग से जुड़े अफसरों ने अभी से तैयारी की शुरुआत कर दी है। वहीं दूसरी तरफ हरियाणा विधानसभा में भी राज्य के बजट सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता अपने प्रशासनिक अफसरों के साथ चिंतन-मंथन में जुट चुके हैं। खास बात यह है कि इस बार भी युवाओं को रोजगार और किसानों खेती ग्रामीण विकास शिक्षा स्वास्थ्य जैसे विषयों पर सरकार का फोकस रहेगा।