टेस्ट ड्राइव करवाना पड़ा भारी, चालक को धक्का मार गाड़ी लेकर फरार हुआ युवक
गांधी मार्केट में ऑटो गैरिज पर गाड़ी खरीदने के बहाने आये युवक ने टेस्ट ड्राइव के बहाने गाड़ी को चोरी कर लिया। टेस्ट ड्राइव पर साथ गए चालक को भी धक्का देकर नीचे गिराया। गैराज मालिक ने पुलिस में शिकायत दी। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।

सीसीटीवी में कैद युवक जिसे सेल्समैन गाड़ी दिखा रहा है।
हरिभूमि न्यूज. हांसी । गाड़ी खरीदने आया एक युवक टेस्ट ड्राइव करने के बहाने गाड़ी को लेकर फरार हो गया। मामला गांधी मार्केट का है, जहां एक ऑटो गैरिज पर युवक गाड़ी खरीदने के बहाने आया। इस दौरान युवक ने दुकान मालिक से गाड़ी की टेस्ट ड्राइव करवाने के लिए कहा ओर टेस्ट ड्राइव में साथ गये चालक को गाड़ी से धक्का देकर गाड़ी लेकर फरार हो गया। दुकान के मालिक ने पुलिस में शिकायत दी है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
ऑटो गैरिज मालिक वीरभान मल्होत्रा ने बताया कि गांव राखी खास का रहने वाला एक युवक दोपहर करीब 12 बजे उनके गैराज पर आया और बोला कि उसे एक गाड़ी लेनी है। उन्होंने युवक को गाड़ी दिखाई और वह टेस्ट ड्राइव के लिए गाड़ी को ले गया। टेस्ट ड्राइव के दौरान गाड़ी में ड्राइवर मंगलू भी बैठा था। हिसार रोड स्थित ज्ञानानंद मिशन के पास युवक ने गाड़ी में बैठे ड्राइवर मंगलू को धक्का देकर कार से नीचे धकेल दिया और गाड़ी लेकर हिसार की तरफ फरार हो गया। जब गाड़ी का पीछा किया तो पता चला कि वह रामायण टोल को भी तोड़ते हुए भागा है। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने ऑटो गैराज में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली, जिसमें सारी घटना कैद हो गई। गैराज मालिक वीरभान मल्होत्रा ने बताया कि पहले भी युवक बाइक को खरीद कर ले गया था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही हैं।