Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

रुपये कमाने के लिए बच्ची का अपहरण, लीव इन में रह रहे महिला और पुरुष गिरफ्तार

गोहाना के नागरिक अस्पताल से गुरुवार रात को सवा साल की बच्ची के अपहरण की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने आरोपित महिला और पुरुष को गिरफ्तार करके बच्ची को बरामद कर लिया।

रुपये कमाने के लिए बच्ची का अपहरण, लीव इन में रह रहे महिला और पुरुष गिरफ्तार
X

पुलिस द्वारा आरोपितों के चंगुल से बरामद बच्ची अपने पिता के साथ। 

हरिभूमि न्यूज : गोहाना

गोहाना के नागरिक अस्पताल से गुरुवार रात को सवा साल की बच्ची के अपहरण की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने आरोपित महिला और पुरुष को गिरफ्तार करके बच्ची को बरामद कर लिया। दोनों ने बच्ची का बेचने के लिए अपहरण किया था। शनिवार को पुलिस आरोपितों को अदालत में पेश करके रिमांड पर लेगी।

उत्तरप्रदेश में अलीगढ़ के बिजेंद्र परिवार के साथ गोहाना में पानीपत चुंगी के निकट रहता है। बिजेंद्र की पत्नी रेश्मा की बुधवार को गोहाना के नागरिक अस्पताल में डिलीवरी हुई थी और उसने बेटी को जन्म दिया था। बृहस्पतिवार को रेश्मा की मामी सीमा अस्पताल में उसकी देखभाल के लिए आई थी। वह रेश्मा की सवा साल की बेटी टीना को साथ लेकर आई थी। शाम करीब साढ़े छह बजे टीना का प्रसूति विभाग के बाहर से अज्ञात महिला ने पुरुष के साथ मिल कर अपहरण कर लिया था।

शहर थाना गोहाना और क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की गोहाना टीम ने अस्पताल और आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी की फुटेज खंगालते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी थी। पुलिस ने 18 घंटे के भीतर शुक्रवार दोपहर को आरोपित मूल रूप से रोहतक के ममता उर्फ सुमन और श्याम सुंदर उर्फ सुरेंद्र गिरफ्तार किया। दोनों इस दिनों गोहाना में कबीर बस्ती में रह रहे थे। उप निरीक्षक जगदीश ने बताया कि पुलिस की टीम ने श्याम सुंदर को ठसका रोड स्थित रेलवे फाटक के निकट से गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस उसे घर लेकर गई वहां से ममता को गिरफ्तार करके टीना को बरामद किया। मेडिकल परीक्षण के बाद टीना को स्वजन को सौंप दिया गया।

रूपये कमाना चाहते थे, इसीलिए उठाई बच्ची

एएसपी निकिता खट्टर ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ममता और श्याम सुंदर की पहले अलग-अलग जगह शादी हुई थी। श्याम सुंदर ने अपनी पत्नी को छोड़ बाबा का भेष धारण कर लिया था। इसके बाद ममता उसके संपर्क में आई और दोनों लीव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। खर्च चलाने के लिए ट्रक ड्राइवर की नौकरी की लेकिन काम नहीं चला। इस पर दोनों ने बच्ची का अपहरण किया। वे उसे बेचकर रुपये कमाना चाहते थे।

और पढ़ें
Next Story