Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

पूर्व सांसद अवतार भड़ाना बोले : हम केंद्र की सरकार को पलटेंगे और बनाएंगें किसानों की सरकार

यहां पर पहुंचे पूर्व सांसद अवतार भड़ाना ने कहा कि हरियाणा ने कई इतिहास लिखे है। देश के उप प्रधानमंत्री तक पहुंचे स्व. चौ. देवीलाल ने साबित कर दिया था की देश में किसान का राज भी बन सकता है।

पूर्व सांसद अवतार भड़ाना बोले : हम केंद्र की सरकार को पलटेंगे और बनाएंगें किसानों की सरकार
X

 खटकड़ टोल पर किसानों के धरने पर पहुंचे स्वामी आर्यवेश।

हरिभूमि न्यूज. उचाना। 20वें दिन भी खटकड़ टोल पर किसानों ने तीन कृषि कानूनों को लेकर धरना जारी रखा। इस सर्दी के मौसम में भी किसानों की संख्या हर रोज धरना स्थल पर बढ़ रही है।

यहां पर पहुंचे पूर्व सांसद अवतार भड़ाना ने कहा कि हरियाणा ने कई इतिहास लिखे है। देश के उप प्रधानमंत्री तक पहुंचे स्व. चौ. देवीलाल ने साबित कर दिया था की देश में किसान का राज भी बन सकता है।

मैं उनका सिपाही हूं और अब हम पहले हरियाणा की सता पलटेंगे। प्रदेश में किसानों की सरकार बनाएंगे और फिर केंद्र की सरकार पलटेंगे और किसानों की सरकार बनाएंगे, तब किसान का बेटा कलम से किसान के हित की बात सोचेगा तब ही किसान बचेगा नहीं तो तीन पीढ़ी नष्ट हो जाएगी। किसान आंदोलन के धरने पर पहुंच कर स्वामी आर्यवेश ने तीनों कानूनों से होने वाले किसानों सहित आम आदमी को नुकसान के बारे में विस्तार से बताया।

व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने भी इन तीनों कानूनों को वापिस लेने की मांग केंद्र सरकार से करते हुए किसानों को धरने पर पहुंच कर अपना समर्थन दिया। इस मौके पर किसान नेता राकेश खटकड़, आजाद पालवां, सतबीर बरसोला, बिजेंद्र संधु, दलबीर खेड़ी मंसानिया, रमेश मखंड, कैप्टन भूपेंद्र, सिक्किम सफा खेड़ी, दिलबाग खटकड़, पूर्व सरपंच भरत सिंह खटकड़, अमरजीत, जयप्रकाश, लीला छापड़ा, रामनिवास करसिंधु, चांदी करसिंधु, बलबीर पालवां, सतपाल, धोलू उचाना खुर्द, राजेंद्र जैन, रामराज पोकरी खेड़ी, छज्जूराम कंडेला, टेका छातर, बीरा घोघडिय़ा मौजूद रहे।



और पढ़ें
Next Story