Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

फतेहाबाद : पेट्रोल पंप से तेल की टंकी फुल करवा गाड़ी भगा कर चालक फरार

पुलिस को शिकायत में पवन कुमार ने कहा कि वह फतेहाबाद रोड स्थित पंप पर सेल्समेन है। मंगलवार सुबह पंप पर एक काले रंग की स्कोडा गाड़ी आई तो चालक ने गाड़ी में ही बैठे बिठाए टंकी फुल करने की बात कही। उसने जैसे ही टंकी फुल होने के बाद ढक्कन लगाया, तो चालक ने गाड़ी भगा ली।

फतेहाबाद : पेट्रोल पंप से तेल की टंकी फुल करवा गाड़ी भगा कर चालक फरार
X
हरियाणा पुलिस

हरिभूमि न्यूज. रतिया : फतेहाबाद रोड स्थित पेट्रोल पंप से मंगलवार सुबह हरियाणा नंबर की काले रंग की स्कोडा कार में सवार युवक गाड़ी की टंकी फुल करवा कर बिना भुगतान किये भाग गया। हालांकि सेल्समेन ने गाड़ी का नंबर नोट कर लिया, लेकिन अनुमान है कि हो सकता है कि गाड़ी का नंबर फर्जी हो।

सेल्समेन पवन कुमार ने मामले की जानकारी शहर पुलिस को दी। सूचना मिलने पर शहर थाना प्रभारी जगदीश कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस कार के नंबर व फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है। अभी तक आरोपी का सुराग नहीं लगा। पुलिस को शिकायत में पवन कुमार ने कहा कि वह फतेहाबाद रोड स्थित पंप पर सेल्समेन है। मंगलवार सुबह पंप पर एक काले रंग की स्कोडा गाड़ी आई तो चालक ने गाड़ी में ही बैठे बिठाए टंकी फुल करने की बात कही। उसने जैसे ही टंकी फुल होने के बाद ढक्कन लगाया, तो चालक ने गाड़ी भगा ली।

शहर थाना प्रभारी जगदीश कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। कैमरे की फुटेज के आधार पर युवक की तलाश की जा रही है।

और पढ़ें
Next Story