Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Schemes for Farmers : 115 रुपये फीस व डीजल खर्च देकर किसान सरकारी मशीन से करा सकते हैं धान की सीधी बिजाई

रोहतक में स्थित सहायक कृषि अभियंता कार्यालय में डीएसआर विधि से धान की बिजाई करने की मशीन उपलब्ध कराई गई है, जिसकी सहायता से किसान कम रेटो पर धान की सीधी बिजाई कर सकते है।

Schemes for Farmers : 115 रुपये फीस व डीजल खर्च देकर किसान सरकारी मशीन से करा सकते हैं धान की सीधी बिजाई
X

धान की सीधी बिजाई

रोहतक के उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने लगातार गिरते भू-जल स्तर को सुधारने के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से डीएसआर विधि से धान की बिजाई करने की अपील की जा रही है। उन्होंने कहा कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा उप कृषि निदेशक परिसर, रोहतक (नजदीक जाट कॉलेज), रोहतक में स्थित सहायक कृषि अभियंता कार्यालय में डीएसआर विधि से धान की बिजाई करने की मशीन उपलब्ध कराई गई है, जिसकी सहायता से किसान कम रेटो पर धान की सीधी बिजाई कर सकते है।

कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि इसके लिए किसानों को एक एप्लीकेशन सहायक कृषि अभियंता कार्यालय में देनी होगी व इसके साथ ही किसान 115 रुपये फीस (विभाग के नाम चालान) व डीजल का खर्च स्वयं वहन करके मशीन द्वारा अपने खेत में धान की सीधी बिजाई कर सकता है। इसके साथ ही किसान कृषि विभाग, रोहतक कार्यालय में उपलब्ध मक्का बोने की मशीन द्वारा भी अपने खेतों में केवल डीजल खर्च में मक्का की बिजाई कर सकते है। इसके लिए किसानों द्वारा केवल सहायक कृषि अभियंता, रोहतक कार्यालय में एप्लीकेशन देनी होगी।

सहायक कृषि अभियंता विकास कुमार ने बताया कि यदि किसान सीधी बिजाई विधि से धान की फ़सल तैयार करता है तो उसे 4 हजार रूपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशी मिलती है। इसके लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 30 जून तक किसानों को आवेदन करना है। किसान अधिक जानकारी के लिए उप कृषि निदेशक तथा सहायक कृषि अभियंता के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।

और पढ़ें
Next Story