Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

किसान ने खाया जहर, आढ़ती समेत 6 पर केस दर्ज

सुमित ने आरोप लगाया कि गोहाना की अनाज मंडी के एक आढ़ती सुभाष पुत्र इंद्र सिंह पर भी आरोप लगाया कि उसके पिता जोगेन्द्र ने इस आढ़ती के पास जमीन गिरवी रख कर उससे पैसे उधार ले रखे थे। आढ़ती फसल डलवा लेता था, पर हिसाब नहीं करता था। वह गिरवी रखी जमीन न खुद खरीदता था, न किसी दूसरे को खरीदने देता था।

corona
X
प्रतीकात्मक तस्वीर

हरिभूमि न्यूज . गोहाना

बरोदा थाने के निजामपुर गांव में एक किसान ने जहर खा कर जान दे दी। उसके बेटे के बयान पर पुलिस ने गोहाना की अनाज मंडी के एक आढ़ती सहित निजामपुर गांव के 5 ग्रामीणों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

निजामपुर गांव के एक किसान जोगेन्द्र ने सल्फॉस की गोलियां फांक ली। इससे उसकी मौत हो गई। उसके बेटे ने गांव के 5 ग्रामीणों-संदीप पुत्र शमशेर उर्फ शेरा, शमशेर पुत्र बनी सिंह उर्फ बनिया, रमेश पुत्र बनी सिंह, पाला पुत्र बनी सिंह और अमित उर्फ पाला पर आरोप लगाया कि इन सब ने उसके पिता से पैसे उधार ले रखते थे। मांगने पर मारपीट करते थे। सुमित ने आरोप लगाया कि गोहाना की अनाज मंडी के एक आढ़ती सुभाष पुत्र इंद्र सिंह पर भी आरोप लगाया कि उसके पिता जोगेन्द्र ने इस आढ़ती के पास जमीन गिरवी रख कर उससे पैसे उधार ले रखे थे। आढ़ती फसल डलवा लेता था, पर हिसाब नहीं करता था। वह गिरवी रखी जमीन न खुद खरीदता था, न किसी दूसरे को खरीदने देता था। सुमित का कहना था कि देने वाले दे नहीं रहे थे और लेने वाला परेशान कर रहा था, इससे उसके पिता बहुत घुटन महसूस कर रहे थे। इसी के चलते उन्होंने सल्फॉस की गोलियां निगल लीं। पुलिस ने सभी 6 नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

और पढ़ें
Next Story