Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

प्रधानमंत्री के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करने वाले सरपंच से मांगा स्पष्टीकरण

पंचायत में सरपंच ने भाग लेकर वीडियो कान्फ्रेंसिंग पर विरोध जताया था और जिसमें सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत की लेटरहेड का इस्तेमाल किया गया था, जोकि हरियाणा पंचायती राज अधिनियम व सरपंच पद के उत्तरदायित्वों के विरुद्ध है।

प्रधानमंत्री के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करने वाले सरपंच से मांगा स्पष्टीकरण
X

नाढोडी सरपंच से स्पष्टीकरण मांगते समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सिंह कुंडू।

हरिभूमि न्यूज. फतेहाबाद (भूना)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बागवानी किसान हरि सिंह के साथ संवाद करने पर निंदा प्रस्ताव पास करने वाली ग्राम पंचायत नाढोड़ी के सरपंच से प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्टीकरण मांगा है।

उपायुक्त कार्यालय के पत्र क्रमांक 3933 मे उल्लेख किया गया कि नाढोड़ी के किसान हरि सिंह द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ किसानों के मुद्दे पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग द्वारा बात की थी। इस पर सुमित कुमार सरपंच ग्राम पंचायत नाढोड़ी द्वारा अन्य गांव वासियों के साथ मिलकर गांव नाढोड़ी के किसान हरि सिंह के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर इकट्ठे होकर 28 दिसंबर को निंदा प्रस्ताव पास किया। पंचायत में सरपंच ने भाग लेकर वीडियो कान्फ्रेंसिंग पर विरोध जताया था और जिसमें सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत की लेटरहेड का इस्तेमाल किया गया था, जोकि हरियाणा पंचायती राज अधिनियम व सरपंच पद के उत्तरदायित्वों के विरुद्ध है।

समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सिंह कुंडू ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाढोड़ी के किसान हरि सिंह के बीच संवाद को लेकर ग्राम पंचायत नाढोड़ी ने निंदा प्रस्ताव पास किया था। उसका स्पष्टीकरण सरपंच से मांगा गया है। सरपंच ने अपनी बात को पुन: दोहराया है और किसानों का समर्थन किया है, इसलिए सरपंच का लिखित स्पष्टीकरण बीडीपीओ ऑफिस भूना की तरफ से डीडीपीओ एवं उपायुक्त कार्यालय फतेहाबाद में भेजा गया है।

सरपंच ने स्पष्टीकरण में कहा है कि भाईचारे को लेकर गांव में 28 दिसंबर को पंचायत हुई थी। पंचायत मंे लेटरहेड पर किसानों के समर्थन में कानून रद्द करने व गांव के किसान को गुमराह करने पर निंदा प्रस्ताव पास किया था। मैं उसका समर्थन करता हूं और पंजाब हरियाणा समेत पूरे भारत के किसानों के आंदोलन चल रहा है उसका समर्थन करूंगा।


और पढ़ें
Next Story