Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

शिक्षा विभाग ने शुरू की उड़ान योजना : चौथी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की एक घंटे अलग से होगी पढ़ाई

विद्यार्थियों को 180 घंटे तक प्रत्येक विषयानुसार (दो घंटे रोज पढ़ाने पर 180 घंटे व एक घंटे रोज पढ़ाने पर 90 घंटे) पढ़ाया जाना अपेक्षित किया गया है। हालांकि इसका लक्ष्य 90 घंटे छुट्टियों से पहले रखा गया है किंतु इसे छुट्टियों के बाद भी जारी रखा जा सकता है।

शिक्षा विभाग ने शुरू की उड़ान योजना : चौथी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की एक घंटे अलग से होगी पढ़ाई
X

हरिभूमि न्यूज : नारनौल

कोरोना महामारी के कारण आई बाधा की वजह से गिरे पढ़ाई के स्तर को बेहतर स्थिति में लाने के लिए शिक्षा विभाग ने पहल की है। इसके लिए समग्र शिक्षा अभियान ने उड़ान योजना शुरू की है। इस अभियान उड़ान के तहत चौथी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को 180 घंटे तक प्रत्येक विषयानुसार (दो घंटे रोज पढ़ाने पर 180 घंटे व एक घंटे रोज पढ़ाने पर 90 घंटे) पढ़ाया जाना अपेक्षित किया गया है। हालांकि इसका लक्ष्य 90 घंटे छुट्टियों से पहले रखा गया है किंतु इसे छुट्टियों के बाद भी जारी रखा जा सकता है। इस अभियान की समीक्षा के लिए प्रत्येक माह एडीसी अथवा एसडीएम रिव्यू मीटिंग भी लेंगे।

शिक्षा विभाग के आंकड़े बताते है कि प्री-कोविड की तुलना में सभी विषयों में 13 प्रतिशत सीखने की हानि हुई है। पूरी तरह जमीनी हकीकत सम­ाने के लिए एक शिक्षक सर्वेक्षण शिक्षा विभाग ने दिसम्बर-2021 में करवाया था। सामने आया कि आठवीं से 10वीं की तुलना में तीसरी से पांचवीं तक अपेक्षाकृत अधिक हानि हुई। 85 प्रतिशत ने शिक्षण के दौरान छात्रों में सीखने की हानि का अनुभव किया। इसके बाद शिक्षा विभाग ने उड़ान अभियान की प्लानिंग तैयार की। इस अभियान के अंतर्गत राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण पारिषद गुरुग्राम की तरफ से तो विद्यार्थियों के लिए वर्क बुक जारी की गई है। साथ ही साथ शिक्षकों के लिए मूल्यांकन पुस्तकें भी जारी की है। इसके माध्यम से विद्यार्थियों को अध्यापक विषय अनुसार जानकारी दे पाएंगे। ये मॉड्यूल ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगे। अभियान के तहत प्रतिदिन विषय के अनुसार एक दिन में एक/दो घंटे तक अलग से उड़ान की पढ़ाई करवाई जाएगी। जिसमें दिन निर्धारित करने के बाद ही विषयों का चयन किया जाएगा। यहीं नहीं, यह कार्यक्रम छुट्टियों के बाद भी जारी रहेगा। इसके लिए उच्च अधिकारियों से लेकर क्लस्टर लेवल तक निरीक्षण की जिम्मेदारी दी गई हैं।

शेड्यूलिंग और कवरेज

प्री-समर में चौथी से आठवीं कक्षा के लिए अंग्रेजी, हिंदी, गणित व विज्ञान विषय की पढ़ाई करवाई जाएगी। गर्मियों के बाद अंग्रेजी, हिंदी, गणित व विज्ञान के अलावा सामाजिक विज्ञान विषय को शामिल किया जाएगा। रोजाना विषयानुसार स्कूल में होने वाली पढ़ाई के अलावा अलग-अलग विषय का अतिरिक्त पीरियड लगाया जाएगा। सोमवार को हिंदी, मंगलवार को मैथ, बुधवार को ईवीएस, गुरुवार को मैथ, शुक्रवार को हिंदी और शनिवार को इंग्लिश विषय का पीरियड लगेगा।

क्या कहते है बीईओ

नारनौल खंड के बीईओ सुभाषचंद सामरिया ने बताया कि कोविड महामारी समय में स्कूल कभी बंद हुई तो कभी कुछ समय के लिए खोले गए थे। ऑनलाइन ही विद्यार्थियों की पढ़ाई करवाई गई थी। इस दौरान पढ़ाई में विद्यार्थी पिछड़ गए थे। शिक्षा स्तर सुधारने के लिए विभाग ने उड़ान अभियान की शुरूआत की है। इसके तहत स्कूल में कक्षा चौथी से आठवीं के विद्यार्थियों को रोजाना सुबह दो घंटे विषयानुसार पढ़ाया जाएगा।

और पढ़ें
Next Story