Haryana : रोहतक और झज्जर में लगे भूकम्प के झटके
भूकम्प का केंद्र झज्जर जिले का मदाना गांव रहा। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.3 आंकी गई।

X
भूकंप (फाइल फोटो)
हरियाणा के रोहतक और झज्जर जिले में शुक्रवार शाम 8 बजकर 15 मिनट और 10 सेकेंड पर भूकम्प के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.3 आंकी गई।
भूकम्प का केंद्र झज्जर जिले का मदाना गांव रहा। चूंकि भूकम्प की तीव्रता कम रही। इसलिए किसी भी प्रकार के जानमाल की खबर नहीं है। लेकिन लोगों में कुछ देर के लिए दहशत जरूर बनी। लोगों को घरों से बाहर निकलते तब-तक भूकम्प का असर खत्म हो चुका था। मालूम हो कि रोहतक व इसके आसपास के जिलों में काफी लम्बे समय से भूभर्गीय गतिविधियां हो रही हैं।
Next Story