Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

हकीकत या कहानी : शिव मंदिर में रहस्यमय तरीके से गरम हो रही धरती

रहस्यमयी तरीके से फर्श गर्म होने को आस्थावान लोग इसे धर्म के साथ जोड़ रहे थे। मंदिर में ग्रामीणों की भीड़ का ताता लगने लगा है।

हकीकत या कहानी : शिव मंदिर में रहस्यमय तरीके से गरम हो रही धरती
X

बास गांव के मंदिर में गर्म जगह पर हाथ लगाकर देखते युवा।

हरिभूमि न्यूज : नारनौंद ( हिसार )

गांव बास के प्राचीन शिव मंदिर में भगवान शिव प्रतिमा के पास फर्श पर लगभग चार फुट का क्षेत्र अचानक गर्म हो गया। रहस्यमयी तरीके से फर्श गर्म होने को आस्थावान लोग इसे धर्म के साथ जोड़ रहे थे। मंदिर में ग्रामीणों की भीड़ का ताता लगने लगा है। मंदिर के मंहत कृष्ण गिरी ने बताया कि पिछले दो दिनों से यह जगह हल्की हल्की गर्म होती जा रही है। फर्श के नीचे कोई तार भी नहीं है। यह चमत्कार है या ग्रामीणों द्वारा झूठी कहानी बनाई गई है यह तो जांच के बाद ही पता चल सकता है।

कुछ नागरिकों का कहना था कि ये भगवन शिव का ही चमत्कार ही है। वहीं, नव युवा जागृति मंच के सदस्यों ने घटना स्थल पर जाकर जगह का मुआयना करके पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग, पंचकुला व हिसार प्रशासन को चिट्ठी लिखकर इस घटना से अवगत कराया है।

और पढ़ें
Next Story