Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

मंदिर से दान राशि चोरी, सेवा करने वाला ही निकला चोर

गांव मायण बलवाड़ी की पहाड़ियों पर बने चिल्ला माता में सेवा करने वाले ने ही मंदिर की दान राशि चोरी कर ली। खोल थाना पुलिस ने महंत की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

theft at saran dm subrata sen house in supaul
X

चोरी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

हरिभूमि न्यूज : कुंड ( रेवाड़ी )

गांव मायण बलवाड़ी की पहाडि़यों पर बने चिल्ला माता मंदिर में कुछ दिन सेवा करने वाले ने ही मंदिर की दान राशि चोरी कर ली। खोल थाना पुलिस ने महंत की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

महंत रामदास ने बताया कि मायण बलवाड़ी की पहाड़ियों पर चिल्ला माता का प्राचीन मंदिर बना हुआ है। गांव मायण निवासी रबु ने कुछ दिन मंदिर में सेवा की थी। महंत ने बताया कि भक्तों द्वारा मंदिर में चढ़ाई जाने वाली दान राशि को वह गिनकर तकिया के नीचे रख देता था। कुछ दिन पहले मंदिर की दान राशि से 7 हजार रुपए गायब मिले। 20 दिसंबर को फिर से दान राशि के दो हजार तथा 21 दिसंबर को 350 रुपए गायब हो गए। जिसके बाद मैने निगरानी करनी शुरू कर दी तथा रबु को मंदिर में आता देखा। महंत ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि रबु ने ही अलग-अलग समय पर मंदिर में रखी दान राशि के 10350 रुपए चोरी किए हैं। आरोपित के खिलाफ कार्रवाई कर दान राशि के पैसे वापस करवाए जाएं। खोल थाना पुलिस ने महंत की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

और पढ़ें
Next Story