Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

DLED Exam : 26 जुलाई से 19 अगस्त तक होंगी डीएलएड परीक्षाएं, यहां देखें डेट शीट

ये परीक्षाएं प्रात:कालीन एवं सायं:कालीन सत्र में संचालित होनी थी, लेकिन प्रशासनिक कारणों के चलते अब ये परीक्षाएं केवल सायं:कालीन सत्र में करवाई जाएंगी।

DLED Exam : 26 जुलाई से 19 अगस्त तक होंगी डीएलएड परीक्षाएं, यहां देखें डेट शीट
X

हरियाणा बोर्ड

भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रवेश वर्ष-2019 डीएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष ( रि-अपीयर ), प्रवेश वर्ष- 2020 प्रथम वर्ष ( रि-अपीयर ) व द्वितीय वर्ष ( नियमित ) तथा प्रवेश वर्ष- 2021 प्रथम वर्ष ( नियमित ) की परीक्षाओं का संचालन 26 जुलाई 2022 से सायंकालीन सत्र में करवाया जा रहा है। इन परीक्षाओं की संशोधित डेट शीट बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दिया गया है।

बोर्ड अध्यक्ष प्रो० (डॉ.) जगबीर सिंह ने बताया कि डीएलएड प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष ( नियमित/रि-अपीयर ) की परीक्षाएं 26 जुलाई से आरम्भ होकर 19 अगस्त तक चलेंगी। ये परीक्षाएं प्रात:कालीन एवं सायं:कालीन सत्र में संचालित होनी थी, लेकिन प्रशासनिक कारणों के चलते अब ये परीक्षाएं केवल सायं:कालीन सत्र में 02:00 से 05:00 बजे तक करवाई जाएंगी।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी ( शैक्षिक/मुक्त विद्यालय ) की कम्पार्टमेंट, अतिरिक्त विषय व अंक सुधार एक विषय की एक दिवसीय परीक्षा 28 जुलाई के स्थान पर 31 जुलाई, 2022 को आयोजित करवाई जाएगी। सैकेण्डरी( शैक्षिक/मुक्त विद्यालय ) की एक दिवसीय परीक्षा का समय प्रात: 10:00 बजे से 12:30 बजे तक तथा सीनियर सैकेण्डरी ( शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की एक दिवसीय परीक्षा का समय दोपहर 02:00 बजे से 04:30 बजे तक रहेगा।

और पढ़ें
Next Story