Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

आधार कार्ड में गलती को ठीक करवाने के लिए नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर

आधार कार्ड व अन्य ऑनलाइन सुविधा लेने में किसी प्रकार की कोई परेशानी आ रही है तो दस्तावेज लेकर केंद्र में आकर ठीक करवाएं।

aadhar card is an important document so it is necessary to get it updated
X

आधार कार्ड

हरिभमि न्यूज : महेंद्रगढ़

गांव नांगल सिरोही के ग्राम सचिवालय में आधार केंद्र बनाए जाने के बाद क्षेत्र के लगभग एक दर्जन गांवों के हजारों लोगों को इसका फायदा मिल रहा है। पहले लोगों को आधार कार्ड बनवाने, आधार कार्ड में हुई गलती को ठीक करवाने सहित अन्य ऑनलाइन सुविधाओं के लिए शहर के चक्कर लगाने पड़ते थे, जिससे उनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। आधार केंद्र प्रभारी मनजीत डागर ने बताया कि चार मार्च से केंद्र का शुभारंभ किया गया था। उसके बाद प्रतिदिन केंद्र पर कार्य सुचारू रूप से चल रहा है, जिसमें प्रतिदिन अनेक लोग पहुंचकर नया आधारकार्ड बनवाने, आधारकार्ड में हुई गलती को ठीक करवाने सहित सरल केंद्र की अन्य सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। केंद्र प्रभारी ने ग्रामीणों से कहा कि अगर उन्हें आधार कार्ड व अन्य ऑनलाइन सुविधा लेने में किसी प्रकार की कोई परेशानी आ रही है तो वो अपने दस्तावेज लेकर केंद्र में आकर ठीक करवाएं।

सुमन देवी ने बताया कि पहले उन्हें आधारकार्ड में गलती ठीक करवाने लिए बार-बार महेंद्रगढ़ जाना पड़ता था, जिससे उनके समय के साथ-साथ आर्थिक रूप से भी नुकसान उठना पड़ रहा था। मगर अब यह सुविधा नांगल सिरोही में ही मिलने से फायदा हुआ है।

करीब 60 वर्षीय राजाराम ने बताया कि उनके आधारकार्ड में जन्मतिथि गलत हो गई थी जिसे ठीक करवाने के लिए व अनेकों बार महेंद्रगढ़ तथा नारनौल गए परंतु हर बार दस्तावेज पूर्ण नहीं होने के कारण तथा सर्वर नहीं चलने के कारण उन्हें निराश होकर लौटना पड़ता था। यह केंद्र खुलने के बाद उन्होंने अपने आधारकार्ड में अपनी जन्मतिथि ठीक करवा ली।

बिमला देवी ने बताया कि नांगल सिरोही में आधार केंद्र खोलकर सरकार ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। इससे क्षेत्र के आसपास के लोगों को सेकडों लोगों को दर-दर नहीं भटकना पड़ेगा।

और पढ़ें
Next Story