Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

कोरोना के मरीज बढ़े : रोहतक पीजीआई में दो दिन में छह चिकित्सक संक्रमित

हरियाणा में कोरोना के मरीज अचानक फिर बढ़ने लगे हैं। मंगलवार को कोविड के के 430 नए मामले आए थे।

कोरोना के मरीज बढ़े : रोहतक पीजीआई में दो दिन में छह चिकित्सक संक्रमित
X

रोहतक पीजीआई।

हरिभूिम न्यूूूूूूूज : रोहतक

कोरोना के मरीज अचानक फिर बढ़ने लगे हैं। एक सप्ताह में मरीजों की संख्या 12 से बढ़कर 21 हो गई है। मंगलवार को भी 6 मरीज मिले हैं। इनमें पीजीआई के 3 डॉक्टर शामिल है। सोमवार को भी 3 डॉक्टर पॉजिटिव मिले थे। यानी दो दिन में पीजीआई के छह डॉक्टर संक्रमित हो चुके हैं। वहीं प्रदेश में मंगलवार को काेरोना के 430 नए मामले आए थे।

फिलहाल रोहतक में रिकवरी रद 98.6 प्रतिशत है। पॉजिटीविटी दर 0.027 प्रतिशत रह गई है। मंगलवार को कोविड-19 के 217 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से 6 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए, जबकि 103 सैंपल का परिणाम आना शेष है। अब तक 7 लाख 27 हजार 212 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 32017 सैंपल पॉजिटिव पाए गए तथा 6 लाख 95 हजार 92 सैंपल नेगेटिव पाए गए। इनमें से उपचार के बाद 31398 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। अब तक 578 की मौत हुई है।


और पढ़ें
Next Story