जमीन के पेंच में उलझा चौधरी देवीलाल पार्क का निर्माण कार्य, उपमुख्यमंत्री ने छह माह में भव्य पार्क बनने की थी घोषणा
सारी जमीन नगर पालिका के नाम ट्रांसफर होने के बाद पार्क का निर्माण कार्य शुरू होगा। नगर पालिका की ओर से कई बार सरकार को प्रस्ताव लिखकर पार्क की जमीन नगर पालिका के नाम ट्रांसफर करने की मांग जा चुकी है, लेकिन सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं मिल रहा है।

ताऊ देवी लाल पार्क महेंद्रगढ़
महेश कुमार यादव : महेंद्रगढ़
शहर के चौधरी देवीलाल पार्क का निर्माण कार्य जमीन के पेच में उलझ कर रह गया है। जिस स्थान पर चौधरी देवीलाल पार्क का निर्माण होना है उसमें कुछ जगह नगर पालिका तथा कुछ जगह सरकार की है। सारी जमीन नगर पालिका के नाम ट्रांसफर होने के बाद पार्क का निर्माण कार्य शुरू होगा। नगर पालिका की ओर से कई बार सरकार को प्रस्ताव लिखकर पार्क की जमीन नगर पालिका के नाम ट्रांसफर करने की मांग जा चुकी है, लेकिन सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं मिल रहा है।
बता दें कि 30 मार्च को प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ताऊ देवी लाल पार्क महेंद्रगढ़ में पूर्व उप-प्रधानमंत्री जननायक ताऊ देवीलाल की सवा 11 फुट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया था। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि ताऊ देवीलाल जन-जन के नायक रहे हैं वो कोई एक वर्ग नहीं बल्कि 36 बिरादरी के सर्वमान्य नेता रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज उस स्थान पर मूर्ति लगाई गई है, जो एमरजेंसी के दौर में चौधरी देवीलाल ने 19 महीने जेल में काटे थे। उस स्थान को हम चौधरी देवीलाल के प्रति समर्पित करते हैं। इस दौरान ताऊ देवीलाल पार्क में 13 पौधे लगाए थे। लेकिन देखरेख के अभाव में अब केवल सात पौधे लगे हुए है। इन पौधों का भी बारिश होने के कारण बचाव हो गया। पार्क में दिनभर आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। जिस स्थान पर चौधरी देवीलाल पार्क का निर्माण होना है वहां करीब साढ़े तीन एकड़ जमीन नगर पालिका की है तथा साढ़े तीन एकड़ जमीन सरकारी है। यह सारी जमीन नगर पालिका के नाम ट्रांसफर होने के बाद पार्क के निर्माण प्रक्रिया शुरू होगी।
30 सितंबर को होना था उद्घाटन
करीब दो दशक पहले वर्ष 2003 में महेंद्रगढ़ में किले के पीछे खाली पड़ी जगह पर देवीलाल पार्क बनाने रूपरेखा बनी थी। यह पार्क तो विकसित नहीं हो पाया परंतु कांग्रेस कार्यकाल में नगर के बस स्टैंड के पास चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा के नाम से एक भव्य व सुंदर पार्क का निर्माण हुआ। 30 मार्च को देवीलाल पार्क में उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की प्रतिमा करते समय उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि आगामी 30 सितंबर को देवीलाल पार्क का उद्घाटन करने आएंगे। पार्क इतना हरा-भरा होगा कि यहां दरी बिछाने की जरूरत नहीं होगी लेकिन अभी तक ताऊ देवीलाल की प्रतिमा उड़ती धूल के बीच खड़ी है और लोग इसके विकसित व हरा-भरा होने का इंतजार कर रहे हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा था कि जननायक चौधरी देवीलाल पार्क भव्य होगा, जिसमें लाइटों युक्त फव्वारे व अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। पार्क को देखने के लिए आसपास के जिलों के लोग भी आएंगे। निर्माण का कार्य आगामी छह माह में पूरा हो जाएगा।
जमीन ट्रांसफर होते हुए होगा काम
नगर पालिका सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि जिस स्थान पर चौधरी देवीलाल पार्क का निर्माण होना है वहां करीब साढ़े तीन एकड़ जमीन नगर पालिका की है तथा साढ़े तीन एकड़ जमीन सरकारी है। यह सारी जमीन नगर पालिका के नाम ट्रांसफर होने के बाद पार्क के निर्माण प्रक्रिया शुरू होगी। पार्क की जमीन नगर पालिका के नाम ट्रांसफर करवाने को लेकर सरकार के पास पत्र भेजा हुआ है।