Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

कुरुक्षेत्र : कारोबारी अशोक शर्मा पहलवान को मिली जान से मारने की धमकी, 50 लाख की रंगदारी मांगी

अशोक शर्मा पहलवान ने पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र को लिखित में शिकायत दी है जिसमे उन्होंने बताया है कि उन्हें अज्ञात बदमाशों ने गोल्डी बराड़ के नाम से विदेशी नंबर से धमकी भरे फोन आए हैं जिसमे जान से मारने की धमकी और पचास लाख की डिमांड की है।

कुरुक्षेत्र : कारोबारी अशोक शर्मा पहलवान को मिली जान से मारने की धमकी, 50 लाख की रंगदारी मांगी
X

कुरुक्षेत्र। एसपी से मिलने जाते अशोक शर्मा पहलवान व अन्य। 

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र। शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं कारोबारी अशोक शर्मा पहलवान को जान मारने की धमकी मिली है। अशोक पहलवान को विदेशी नंबर से व्हाट्सएप के जरिए धमकी मिली है कि अगर सात दिनों के भीतर 50 लाख रुपए नही दिए तो अंजाम अच्छा नहीं होगा । इतना ही नहीं कॉल के साथ ही आरोपियों ने पहलवान को चेटिंग करके धमकी भरे लहजे में रुपए मांगे हैं।

अशोक शर्मा पहलवान ने पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र को लिखित में शिकायत दी है जिसमे उन्होंने बताया है कि उन्हें अज्ञात बदमाशों ने गोल्डी बराड़ के नाम से विदेशी नंबर से धमकी भरे फोन आए हैं जिसमे जान से मारने की धमकी और पचास लाख की डिमांड की है। बतां दे कि कई वर्षों पहले भी अशोक पहलवान के कार्यालय पर फायरिंग हुई थी और पहलवान को धमकी मिली थी। इतना ही नहीं पुलिस ने कुछ शार्प शूटर बदमाशों को पकड़ा था जिसमे दावा किया गया था कि वे अशोक शर्मा पहलवान का मर्डर करना चाहते थे। जान से मारने की धमकी और रंगदारी मांगने के मामले में अशोक शर्मा पहलवान अपने बड़े भाई पवन पहलवान के साथ एसपी कुरुक्षेत्र सुरेंद्र भोरिया से मिले जहां उन्हें एसपी ने कार्रवाई आश्वासन दिया और शिकायत को सीआइए को मार्क किया है।

पुलिस को सौंपी शिकायत में अशोक शर्मा ने कहा है कि उनकी जान को खतरा है, शहर में पहले भी कई बड़े लोगों से रंगदारी मांगी गई है। अशोक ने पुलिस से जहां सुरक्षा मांगी है वहीं आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। हरियाणा ब्राह्मण सभा के प्रधान पवन शर्मा पहलवान का कहना है कि अशोक शर्मा पहलवान को जान से मारने की धमकी और रंगदारी मामले में अगर उचित कार्रवाई नही हुई तो वे समाज की पंचायत करेंगे और विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर बड़ा प्रदर्शन करेंगे।

और पढ़ें
Next Story