Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

धरना-प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस पर हमलावर हुई BJP, पूछा- 3 दिनों से दिल्ली में क्या कर रहे हैं कांग्रेस शासित राज्यों के CM?

प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस (Congress) नेताओं द्वारा धरना-प्रदर्शन और मार्च की आलोचना करते हुए भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने सवाल उठाया कि क्या कांग्रेस शासित राज्यों को पिछले तीन दिनों से दिल्ली में मुख्यमंत्री क्या कर रहे हैं।

धरना-प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस पर हमलावर हुई BJP, पूछा- 3 दिनों से दिल्ली में क्या कर रहे हैं कांग्रेस शासित राज्यों के CM?
X

प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस (Congress) नेताओं द्वारा धरना-प्रदर्शन और मार्च की आलोचना करते हुए भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने सवाल उठाया कि क्या कांग्रेस शासित राज्यों को पिछले तीन दिनों से दिल्ली में मुख्यमंत्री क्या कर रहे हैं। अपनी राज्य सरकारों का काम छोड़कर।

भाजपा (BJP) ने कांग्रेस (Congress) पर हिंसा की आड़ में भ्रष्टाचार (Corruption) छिपाने का भी आरोप लगाया और दावा किया कि हाई कोर्ट के आदेश पर ही कार्रवाई की गई। भाजपा मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों के रवैये पर सवाल उठाया और पूछा कि क्या यह उन राज्यों के लोगों के साथ छल या धोखा नहीं है, जिन्होंने कांग्रेस को लोकतांत्रिक तरीके से चुना था?

त्रिवेदी ने सरकारी एजेंसियों (Government Agencies) को काम करने से रोकने और दबाव को झड़पों और आगजनी में लेने के दबाव की निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस की असली मंशा सामने आ गई है. कांग्रेस नेताओं के प्रदर्शन पर सवाल उठाते हुए त्रिवेदी ने कहा कि आज राहुल गांधी न तो कांग्रेस के अध्यक्ष हैं और न ही विपक्ष के नेता, वे सिर्फ सांसद हैं.

लेकिन पिछले तीन दिनों से जो कुछ हो रहा है, उससे साबित होता है कि कांग्रेस में पद और कद दोनों का कोई महत्व नहीं है, यह केवल और केवल पारिवारिक पार्टी है। यह न केवल भारत के लोगों के लिए बल्कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के लिए भी चिंता का विषय है।

भाजपा पर हिंसा की आड़ में भ्रष्टाचार को छिपाने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए भाजपा प्रवक्ता (BJP Spokesperson) ने कहा कि इससे पता चलता है कि कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व कितना छोटा हो गया है। उन्होंने कहा कि यह साफ तौर पर दिख रहा है कि गांधी के समय से लेकर सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) तक कांग्रेस (Congress) कितनी छोटी और कितनी बौनी होती जा रही है. कांग्रेस कार्यकर्ता दंगे, हिंसा और आगजनी कर रहे हैं।

और पढ़ें
Shashank Shukla

Shashank Shukla

मैं शशांक शुक्ल इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। मेरी अभिरुचि खेल, साहित्य और यात्राओं में अधिक है। मैं एक फ्रीलांस फोटोग्राफर हूं और हरिभूमि डिजिटल में बतौर स्पोर्ट्स एडिटर कार्यरत हूं।


Next Story