फतेहाबाद : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, ड्यूटी से वापस लौट रहा था
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हरिभूमि न्यूज :फतेहाबाद। फतेहाबाद से भूना जा रहे एक युवक के मोटरसाइकिल को अज्ञात वाहन ने टक्कर दे मारी। इस सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
भूना पुलिस को दी शिकायत में वार्ड नं. 11 भूना निवासी सुमित ने कहा है कि उसका बड़ा भाई गुरदीप सिंह फतेहाबाद में नौकरी करता था और मोटरसाइकिल पर रोजाना भूना से सवार होकर फतेहाबाद जाता था। सोमवार को भी वह काम पर फतेहाबाद आया हुआ था। ड्यूटी के बाद जब वह देर शाम को मोटरसाइकिल पर सवार होकर फतेहाबाद से वापस भूना लौट रहा था तो फतेहाबाद-भूना रोड पर गांव खजूरी जाटी व जांडली कलां के बीच अज्ञात वाहन ने उसके मोटरसाइकिल को टक्कर दे मारी। घटना की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचा। घायल गुरदीप सिंह को एम्बुलेंस द्वारा फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।