Bahadurgarh News : नियम तोड़कर HL City में लग रहे मोबाइल टावर का स्थानीय निवासियों ने किया विरोध
रविवार को एचएल सिटी में एनसीआर-टू आरडब्ल्यूए और श्रीराम आरडब्ल्यूए (RWA) की संयुक्त बैठक हुई। इसमें लोगों द्वारा रिहायशी मकान पर लगने वाले मोबाइल टावर को रोकने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई गई और टावर से लोगों को होने वाले नुकसान के बारे में चर्चा हुई।

बहादुरगढ़। मोबाइल टावर लगाने का विरोध करते एचएल सिटी निवासी।
हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़ : शहर की एचएल सिटी (HL City) के एनसीआर-टू में मोबाइल टावर लगवाने का स्थानीय निवासियों द्वारा विरोध किया जा रहा है। इसको लेकर रविवार को कॉलोनी वासियों की बैठक हुई। उनका कहना है कि मोबाइल टावर से निकलने वाली घातक किरणों से लोगों में विभिन्न प्रकार की बीमारियां पैदा होती हैं। इसीलिए वे इसका विरोध कर रहे हैं। वे किसी भी सूरत में इस टावर का निर्माण नहीं होने देंगे।
रविवार को एचएल सिटी में एनसीआर-टू आरडब्ल्यूए और श्रीराम आरडब्ल्यूए (RWA) की संयुक्त बैठक हुई। इसमें लोगों द्वारा रिहायशी मकान पर लगने वाले मोबाइल टावर को रोकने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई गई। टावर से आस-पास के रहने वाले लोगों को होने वाले नुकसान के बारे में चर्चा हुई। आरडब्ल्यूए प्रधान फूलचंद शर्मा, दयाकिशन खत्री व जेएस राठी आदि ने बताया कि अधिकारियों द्वारा रिहायशी इलाके में वाणिज्यिक उपयोग की अनुमति देना गैर-कानूनी है। उन्होंने बताया कि टॉवर से रेडिएशन फैलने की चिंता है। इसीलिए इस टॉवर को दूसरी जगह लगाने की मांग कर रहे हैं, ताकि हमारे बच्चों का भविष्य सुरक्षित रह सके। महिलाओं ने भी टावर से होने वाले नुकसान को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि इससे बच्चे व बुजुर्ग ज्यादातर प्रभावित होंगे। उन्होंने जिला उपायुक्त से लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए एचएल सिटी में मोबाइल के टावर को लगने से तुरंत रोकने की गुहार लगाई। साथ ही कहा कि किसी भी सूरत में टावर नहीं लगने देंगे। जरूरत पड़ने पर इसके विरुद्ध न्यायालय की शरण लेंगे।