नशा तस्कर को पकड़ने गई टीम पर हमला, कांस्टेबल समेत दो घायल
पुलिस ने एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है।

गांव लापरा में हमेल में घायल हुए पुलिस कर्मचारी जानकारी देते हुए।
हरिभूमि न्यूज : यमुनानगर
जिले के गांव लापरा में नशातस्कर को गिरफ्तार करने गई पुलिस की सीआइए वन की टीम पर कुछ ग्रामीणों ने हमला कर एक कांस्टेबल व मुखबिर को घायल कर दिया। पुलिस ने एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले में फरार हुए आरोपितों की तलाश शुरु कर दी है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस की अपराध अन्वेषण शाखा वन को सूचना मिली थी गांव लापरा में एक व्यक्ति मीर हसन उर्फ भूरा नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहा है। सूचना मिलते ही सीआईए वन ने एसआइ गुरमेज सिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल संदीप कुमार, मनजीत सिंह, कांस्टेबल विनोद कुमार व विमल को मौके पर जांच के लिए भेजा। पुलिस की टीम अपने साथ मुखबिर अक्ष्य कुमार को भी साथ लेकर गई। इस दौरान पुलिस की सीआईए वन की टीम गांव लापरा में पहुंचकर आरोपित मीर हसन उर्फ भूरा को गिरफ्तार करने लगी तो कुछ ग्रामीणों ने डंडो व धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में कांस्टेबल विनोद कुमार व मुखबिर अक्ष्य कुमार गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस ने एसआइ गुरमेज की शिकायत पर इकराम उर्फ काला, नाजिम, सारून समेत दस बारह अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।