Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

अशोक अरोड़ा बोले, सरकार का आखिरी बजट भी लोगों को न दे पाया राहत

वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक अरोड़ा ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश के किसानों को आशा थी कि इस बजट के माध्यम से एमएसपी पर गारंटी देने का कानून बनाने का कोई प्रावधान किया जाएगा, लेकिन किसानों को यहां निराशा हाथ लगी। इसके अलावा, छोटे दुकानदारों, व्यापारियों व अन्य वर्गों के पक्ष में भी बजट नहीं आया है।

अशोक अरोड़ा बोले, सरकार का आखिरी बजट भी लोगों को न दे पाया राहत
X

हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक अरोड़ा 

कुरुक्षेत्र : हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक अरोड़ा ने कहा है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा पेश किए गए बजट सेे आम जनता को कोई राहत मिलने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा पेश किया गया आखिरी बजट भी लोगों को राहत न दे पाया। सरकार द्वारा जो बजट पेश किया जाता है, उससे आम जनता को फायदा मिलना चाहिए था, लेकिन सरकार द्वारा ऐसा कोई प्रयास नहीं किया गया, जिससे जनता को लाभ मिले।

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट होने के बावजूद भी एक्साइज डयूटी घटाकर जनता को पैट्रोल-डीजल की कीमतों को कम करने की कोई राहत नहीं दी गई। सरकार द्वारा जो बजट पेश किया गया है, यह किसी के भी पक्ष में नहीं है। अशोक अरोड़ा ने कहा कि देश की जनता को सरकार के आखिरी बजट से बहुत आशाएं थी, लेकिन सरकार जनता की आशा के अनुरूप बजट पेश नहीं कर पाई।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक अरोड़ा ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश के किसानों को आशा थी कि इस बजट के माध्यम से एमएसपी पर गारंटी देने का कानून बनाने का कोई प्रावधान किया जाएगा, लेकिन किसानों को यहां निराशा हाथ लगी। इसके अलावा, छोटे दुकानदारों, व्यापारियों व अन्य वर्गों के पक्ष में भी बजट नहीं आया है। कहने को तो सरकार ने 7 लाख रूपए तक का टैक्स माफ करने की बात कही है, लेकिन 10 रूपए भी ज्यादा होने से सारे टैक्स की भरपाई करनी पड़ेगी जोकि आम आदमी के लिए सही नहीं है। देश में बेरोजगारी की दर लगातार बढ़ रही है और सरकार को चाहिए था कि पब्लिक सेक्टर को बढ़ावा दे, लेकिन सरकार द्वारा लगातार प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा दिया जा रहा है जो देश के युवाओं के साथ धोखा है।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ढिंढोरा पीटा जा रहा है कि पिछले आठ वर्षों में इनकम डबल की गई है, लेकिन असलियत इसके बिलकुल उलट है। चंद पूंजीपतियों की इनकम तो कई गुना हो गई है, लेकिन जनता के सिर पर तो पहले से कई गुना ज्यादा कर्ज का बोझ बढ़ा है। आम जनता की इनकम पहले से भी कम हुई है। कांग्रेस नेता अशोक अरोड़ा ने सरकार द्वारा पेश किए गए इस बजट को आम आदमी के साथ मजाक बताते हुए कहा कि एवरेज निकालकर देखा जाए, तो इस बजट से आम आदमी को कोई फायदा नहीं हुआ है।

और पढ़ें
Next Story