Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

राष्ट्रीय बाल बहादुरी पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद्, चंडीगढ़ व जिला बाल कल्याण परिषद्, पंचकूला के माध्यम से भारतीय बाल कल्याण परिषद्, नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय बाल बहादुरी पुरस्कार-2021 प्रदान किया जाएगा।

राष्ट्रीय बाल बहादुरी पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित
X

राष्ट्रीय बाल बहादुरी पुरस्कार

पंचकूला। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद्, चंडीगढ़ व जिला बाल कल्याण परिषद्, पंचकूला के माध्यम से भारतीय बाल कल्याण परिषद्, नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय बाल बहादुरी पुरस्कार-2021 प्रदान किया जाएगा।

पंचकूला के उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि जिस किसी भी बच्चे ने 01 जुलाई 2020 से 30 सितम्बर, 2021 के दौरान कोई भी साहसिक व बहादुरी का कार्य किया हो, विशेषकर किसी की जान अपनी जान पर खेल कर बचाई हो और जिसकी उम्र घटना के दिन 6 वर्ष से 18 वर्ष के बीच हो, अपना आवेदन जिला बाल कल्याण परिषद् के कार्यालय में जमा करवा सकता है। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र का प्रारुप www.iccw.co.in से प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आवेदन पत्र तथा अन्य शर्तों हेतू कार्यालय या ई-मेल [email protected] पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। पात्र बच्चे अपना आवेदन पत्र भरकर 10 अक्टूबर 2021 तक जमा करवा सकते हैं।

और पढ़ें
Next Story