Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

कॉलेजों और आईटीआई में एडमिशन लेने का एक और मौका, ऑनलाइन आवेदन की डेट बढ़ी

हरियाणा के सभी महाविद्यालयों और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिला के लिए नए आवेदन फार्म भरने की तिथि बढ़ा दी गई है।

पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिला को 7 तक करें आवेदन
X
कालेज एडमिशन (फाइल फोटो)

हरियाणा के शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री कंवर पाल ने कहा कि कॉलेज में दाखिलों के लिए पोर्टल 16 से 22 नवंबर तक पुन: खोल दिया गया है। जो विद्यार्थी किन्हीं कारणों से अब तक दाखिला नहीं ले पाए हैं अब वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, सभी स्कूल 1 दिसंबर से पूरी सुरक्षा के साथ पूरे समय के लिए खोले जाएंगे जबकि मिड- डे मील एक जनवरी से शुरू किया जाएगा।

आईटीआई में दाखिले 21 नवंबर तक

हरियाणा के सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिला के लिए नए आवेदन फार्म भरने की तिथि बढ़ा दी गई है। इच्छुक आवेदक विभाग की वेबसाइट itiharyanaadmissions.nic.in पर 21 नवंबर, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि आवेदक 21 नवंबर को पांचवे राउंड की सीट पोर्टल पर देख सकते हैं। 22 व 23 नवंबर को प्राथमिकताओं में संशोधन के लिए पोर्टल खोला जाएगा, 24 नवंबर को सीट अलॉटमेंट होगी तथा 24 से 26 नवंबर तक प्रशिक्षुओं के डॉक्यूमेंटस की फिजिकल वैरीफिकेशन की जाएगी।्र पांचवी काउंसलिंग में किसी प्रकार का आरक्षण लागू नहीं होगा, दाखिला मैरिट के आधार पर होगा।

और पढ़ें
Next Story