Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

करनाल कोर्ट में पेशी पर आए आरोपी ने दूसरी मंजिल से लगाई छलांग, पढ़ें आगे क्या हुआ

आरोपी को पुलिस ने पिछले दिनों फर्जी राशन कार्ड घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया था। अरुण इंद्रा कॉलोनी का रहने वाले डिपो होल्डर का नॉमिनी है।

करनाल कोर्ट में पेशी पर आए आरोपी ने दूसरी मंजिल से लगाई छलांग, पढ़ें आगे क्या हुआ
X

अस्पताल में उपचाराधीन आराेपी। 

हरिभूमि न्यूज : करनाल

करनाल की कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए आरोपी अरुण ने कोर्ट परिसर की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। आरोपी को पुलिस ने पिछले दिनों फर्जी राशन कार्ड घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया था। अरुण इंद्रा कॉलोनी का रहने वाले डिपो होल्डर का नॉमिनी है। इस मामले में अधिकारियों की मिलीभगत भी सामने आई थी। इसे मामले में जिले के अधिकारी देवेंद्र मान को भी गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने घायल आरोपी अरुण को अस्पताल में भर्ती करवाया है। आरोपी को कई फैक्चर आए हैं। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

घायल अवस्था में अरुण ने कहा कि जब उसके भाई के पास डिपो था। तब वो बीपीएल राशन कार्ड को इंस्पेक्टर देवेंद्र मान ने बनाकर शामिल किए थे। हमें तो फंसाया जा रहा है। सामान्य अस्पताल डॉ. नीरज ने बताया कि कोर्ट से लेकर आ रहे हैं। बताया गया कि ऊपर से कूद गया। हाथ-पांच में फैक्चर है। अस्पताल में इलाज चल रहा है। अभी तक हालत ठीक है। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर ने बताया कि फर्जी बीपीएल राशन कार्ड मामले में आरोपी अरुण पुलिस ने हिरासत में लिया हुआ है। जिसे पुलिस आज कोर्ट में पेश करने पहुंचे थी। इस दौरान पुलिस से भागकर अरुण दूसरी मंजिल से कूद गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। जहां पर उसका इलाज चल रहा है।

और पढ़ें
Next Story