अब महम के लघु सचिवालय में भी बनवा सकेंगे आधार कार्ड
अब महम लघुसचिवालय में भी आधार कार्ड बनाने की सुविधा मुहैया करवा दी गई है। कमरा नंबर-11 में आधार कार्ड सबंधित किसी भी समस्या का समाधान हो सकेगा। जानकारी देते हुए नायब तहसीलदार राजकुमार शर्मा ने बताया कि अक्सर लोगों को आधार कार्ड सबंधित समस्याओं से जूझना पड़ता था।

X
आधार कार्ड केन्द्र (प्रतीकात्मक फोटो)
अब महम लघुसचिवालय में भी आधार कार्ड बनाने की सुविधा मुहैया करवा दी गई है। कमरा नंबर-11 में आधार कार्ड सबंधित किसी भी समस्या का समाधान हो सकेगा। जानकारी देते हुए नायब तहसीलदार राजकुमार शर्मा ने बताया कि अक्सर लोगों को आधार कार्ड सबंधित समस्याओं से जूझना पड़ता था।
इसको लेकर काफी लोग इधर से उधर भटकते रहते थे। अब यहां पर यह सुविधा होने से काफी राहत मिलेगी। इसमें फोटो अपडेट कराने, नाम, जन्मतिथि ठीक कराने से लेकर अन्य हर प्रकार की सुविधा मिल सकेगी। आधार कार्ड खो जाने पर दूसरा मिल सकेगा। अपना फोन नंबर भी आपने आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड करवाया जा सकेगा।
Next Story