मेरी बेटी को इतना परेशान किया कि उसने मजबूर होकर कर ली आत्महत्या, इस मां की दुःख भरी दास्तां सुन भर आएंगी आंखें
ये मामला दिल्ली के पटेल नगर का है। जहां सोनिया नाम की लड़की ने ब्लैकमेलिंग के कारण आत्महत्या कर ली। सोनिया सिर्फ 17 साल की थी। दरअसल सोनिया सोशल साइट पर काफी एक्टिव रहती थी और हमेशा अपनी फोटो और वीडियो पोस्ट करती रहती थी। लेकिन एक दिन किसी संदीप नाम के लड़के ने उसकी फोटो उसके सोशल मीडिया अकाउंट से चुरा कर एडिट कर दी और फिर उसकी आपत्तिजनक फोटो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया।

मेरी बेटी को इतना परेशान किया कि उसने मजबूर होकर कर ली आत्महत्या
दिल्ली में साइबर क्राइम (Delhi Cyber Crime) का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। इस क्राइम में सबसे ज्यादा शिकार महिलाएं हो रही है। आए दिन घटनाएं सामने आ रही है। जिसमें आरोपी सोशल मीडिया (Social Media) का इस्तेमाल कर महिलाओं की फोटो से छेड़छाड़ कर उनको ब्लैकमेल (Blackmail) कर रहे है। इससे तंग आकर महिलाएं अपनी अस्मत के साथ जान तक दे दी रही है। ऐसे क्राइम को रोकना पुलिस प्रशासन (Delhi Police) के लिए बेहद जरूरी हो चुका है। वरना कई लड़कियों की जिंदगी इस साइबर क्राइम के कारण जा सकती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां 17 साल की लड़की साइबर क्राइम के शिकंजे में फंसकर अपनी जान दे दी।
ये मामला दिल्ली के पटेल नगर का है। जहां सोनिया नाम की लड़की ने ब्लैकमेलिंग के कारण आत्महत्या कर ली। सोनिया सिर्फ 17 साल की थी। दरअसल सोनिया सोशल साइट पर काफी एक्टिव रहती थी और हमेशा अपनी फोटो और वीडियो पोस्ट करती रहती थी। लेकिन एक दिन किसी संदीप नाम के लड़के ने उसकी फोटो उसके सोशल मीडिया अकाउंट से चुरा कर एडिट कर दी और फिर उसकी आपत्तिजनक फोटो बना कर उसे पहले तो अपने साथ शादी करने के लिए मजबूर कर दिया। सोनिया ने जैसे तैसे अपने घर वालों को शादी के लिए मना लिया और दोनो की सगाई हो गई। लेकिन संदीप यहां भी नहीं रुका।
सगाई होने के बाद संदीप ने सोनिया से 5 लाख रुपये दहेज में मांगे, लेकिन सोनिया के परिवार की आर्थिक स्थिती इतनी अच्छी नहीं। इस कारण सोनिया के परिवार ने इस रिश्ते को तोड़। उस समय सोनिया के परिवार को आपत्तिजनक फोटो के बारे में मालूम नही था। रिश्ता तोड़ने के बाद संदीप ने सोनिया के घर वालों को अश्लील फोटो भेज दी। जिसे देख कर सोनिया की मां ने आत्महत्या की कोशिश की उस समय सोनिया ने जैसे तैसे अपनी मां को बचा लिया। लेकिन फोटो वायरल होने और उसके परिवार की बदनामी होने के डर से सोनिया ने आत्महत्या कर ली।
सोनिया की मां का कहना है कि संदीप उसके छोटे भाई का दूर का साला है उसकी और सोनिया की मुलाकात एक शादी में हुई थी जिसके बाद संदीप सोनिया के पीछे लग गया और उसे सोशल मीडिया के जरिए परेशान करने लगा इतना ही नहीं सोनिया की मां और बहन ने ये भी बताया कि सोनिया ने बदरपुर थाने में तीन बार रिपोर्ट दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस ने सिर्फ एफआईआर दर्ज की और इस मामले पर कोई भी एक्शन नहीं लिया।
वहीं सोनिया की बहन का कहना है कि अब संदीप ने मेरी भी फोटो से छेड़छाड़ की है और वो फोटो रिश्तेदारों के पास भेज दी है साथ ही सोनिया को इंसाफ दिलाने के लिए उसकी कोशिश को बंद कराने के लिए उसके घर पर संदीप ने कई बार लोगों को धमकी देने के लिए भेजा है। इस मामले में सोनिया की बहन ने सबूत के तौर पर संदीप और सोनिया की चैट भी दिखाई है। लेकिन बदलने में पुलिस ने उसकी मां को अपशब्द कहकर भगा दिया। मामला बढ़ने के बाद पुलिस शिकायत दर्ज की जिसके बाद अब ये मामला कोर्ट में चल रहा है और इस की सुनवाई जारी है।